JNU से MPhil फिर UPSC, जाने कौन हैं Sneha Dubey जिन्होने पाकिस्तान को किया बेनकाब!
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर पर झूठी टिप्पणी की। जिसपर भारत ने अपने राइट ऑफ रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया। भारत ने जवाब देने के लिए जूनियर महिला राजनयिक स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) को चुना।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर पर झूठी टिप्पणी की। जिसपर भारत ने अपने राइट ऑफ रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया। भारत ने जवाब देने के लिए जूनियर महिला राजनयिक स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) को चुना।
पाकिस्तान को स्नेहा दुबे का मुहतोड़ जवाब-
स्नेहा दुबे ने बड़े ही प्रभावशाली तरीके से पाकिस्तान और इमरान खान को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वह क्षेत्र शामिल हैं जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की मांग करते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर #SnehaDubey ट्रेंड करने लगा। लोग इस महिला अधिकारी के बारे में सर्च करने लगे।
जम्मू-कश्मीर को लेकर UNGA में भारत की गर्जना, पाकिस्तान को जमकर सुनाई खरी-खोटी
JNU से पढ़ी हैं Sneha Dubey-
बता दे की स्नेहा दुबे 2012 बैच की महिला अधिकारी हैं। स्नेहा की प्राथमिक शिक्षा गोवा में हुई है। इसके बाद इन्होंने पुणे से उच्च शिक्षा पूरी की और फिर दिल्ली जेएनयू में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल किया है। जिसके बाद उन्होने UPSC का एग्जाम दिया और पहले ही अटेम्पट में उन्हे विदेशी सेवाओं के लिए चुन लिया गया।
P.V. Sindhu के साथ Badminton Court में दो-दो हाथ करती दिखीं Deepika, जल्दी आएगी Biopic
ऐसे हुई Sneha Dubey के सफर की शुरुआत-
स्नेहा अपने परिवार की पहली हैं जो सरकारी सेवा में हैं। उनके पिता एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं, मां स्कूल में पढ़ाती हैं, जबकि भाई बिजनेस करता है। 2011 में स्नेहा ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में चुन ली गई थीं। विदेश सेवा के लिए चुने जाने के बाद स्नेहा दुबे की पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई। फिर अगस्त 2014 में उन्हें भारतीय दूतावास मैड्रिड भेज दिया गया। अभी स्नेहा संयुक्त राष्ट्र में फर्स्ट सेक्रेटरी हैं।