देश

डीसीपी हीरालाल और महिला कांस्टेबल के साथ और भी लोग थे वहां मौजूद, जांच में खुला राज

पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी (DSP Hiralal Saini) और कॉन्स्टेबल (Female Constable) का अश्लील वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी (DSP Hiralal Saini) और कॉन्स्टेबल (Female Constable) का अश्लील वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहा वीडियो पुष्कर के सूरजकुंड में बने एक रिसोर्ट में बनाया गया है। रोजाना इस मामले को लेकर नए राज सामने आ रहे हैं। इस मामले की जांच अब SOG कर रही है। जिसकी शुरुआती जांच में सामने आया कि हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के साथ उसके बच्चे भी वहीं थे।

डीसीपी और महिला कांस्टेबल के साथ और कौन था वहां-

एसओजी की जांच से खुलासा हुआ कि रिसॉर्ट के रजिस्टर में डीएसपी हीरालाल (DSP Hiralal Saini) और महिला कांस्टेबल का नाम दर्ज है लेकिन बच्चों का नाम उसमें से गायब है। एसओजी ने बताया कि बच्चे को महिला कांस्टेबल ही अपने साथ लेकर वहां आई हुई थी। यहां इन लोगों के आने का एक प्रमुख कारण भी था।

थाना प्रभारी ने बुक किया था कमरा-

डीसीपी हीरालाल सैनी (DSP Hiralal Saini) और महिला पुलिस कांस्टेबल वहां बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ पहुंचे थे। 10 जुलाई को महिला कांस्टेबल के बच्चे का बर्थ-डे था। जिसकी इच्छा को पूरा करने के लिए स्विमिंग पूल में पार्टी रखी गई। पुष्कर आने पर वहां के थाना प्रभारी राजेश मीणा ने इन सब के लिए कमरा बुक करवाया।

Sakinaka और Ulhasnagar के बाद महाराष्ट्र में एक और बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

DSP Hiralal Saini कर रहे थे मस्ती!-

बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। फिर स्विमिंग पूल में मस्ती शुरु हुई। जिस दौरान यह पूरा वीडियो बनाया गया। यह वीडियो खुद महिला कांस्टेबल ने बनाया। खुशी-खुशी बर्थ-डे मनाया गया। लेकिन उस समय किसी को नहीं पता था कि वीडियो इस तरह से सोशल मीडिया पर लिक हो जाएगा।

कौन है मलका गंज में इमारत गिरने का दोषी? सीएम केजरीवाल ने किया यह ट्वीट

महिला कांस्टेबल की इस गलती ने किया वीडियो वायरल-

महिला कांस्टेबल इन तस्वीरों और वीडियो को छिपा कर रखना चाहती थीं। लेकिन फोन के बारे में ज्यादा जानकारी न होने की वजह से उन्होने कब उस वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर लगाकर वायरल कर दिया। यह बात उन्हे भी वीडियो के वायरल होने पर ही पता चली। हालांकि महिला कांस्टेबल ने तुरंत वीडियो हटा दी। लेकिन तब तक कई लोग उस वीडियो को देखने के बाद रिकॉर्ड करके वायरल कर चुके थे।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2