महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण हुए गिरफ्तार, MP सरकार ने जाहिर की नाराजगी
कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। जिसको लेकर एमपी डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर स्पष्टीकरण मांगा हैं।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक तरीके से टिप्पणी करने वाले हिन्दू धर्म गुरु ‘संत’ कालीचरण महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ‘संत’ कालीचरण महाराज पर महत्मा गाँधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया। इनपर छत्तीसगढ़ के ‘धर्म संसद’ में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषण के लिए रायपुर के टिकरापारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर हुई गिरफ्तारी-
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे थे। रायपुर पुलिस ने उन्हें आज सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर रायपुर पहुंच जाएगी। वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस ने छतरपुर जिले में उस होम-स्टे के मालिक को हिरासत में ले लिया जहां कालीचरण महाराज को ठहरे हुए थे।
Madhya Pradesh Police takes into custody the owner of the home-stay in Chhatarpur district where Kalicharan Maharaj was lodged.
Kalicharan Maharaj was arrested by Chhattisgarh Police from Khajuraho today morning for his alleged derogatory remarks against Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/ZvZjybc4im
— ANI (@ANI) December 30, 2021
Xiaomi ने लॉन्च किया 70-इंच वाला Smart TV, सिनेमाघर जैसा हो जाएगा कमरा
#WATCH Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh’s Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi
(Video source: Police) pic.twitter.com/xP8oaQaR7G
— ANI (@ANI) December 30, 2021
मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर लाएगा आरोप-
दूसरी ओर, कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। जिसको लेकर एमपी डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर स्पष्टीकरण मांगा हैं।
Kalicharan Maharaj’s family and lawyer have been informed about his arrest by Chhattisgarh police. He will be presented before the court within 24 hours time: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on the arrest of Kalicharan Maharaj pic.twitter.com/mjP6hi8hC6
— ANI (@ANI) December 30, 2021
परिवार को दी सुचना, अगले 24 घंटे में होगी कोर्ट में पेशी-
वहीं, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया की छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के परिवार और वकील को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। इसके अलावा, कालीचरण महाराज को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Chattisgarh’s Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh’s Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi at ‘Dharam Sansad’. A case is registered against him in Tikrapara Police Station of Raipur.
— ANI (@ANI) December 30, 2021
क्या है पूरा मामला ?
बता दें रायपुर के रावणभाठा मैदान में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने के आरोप में कालीचरण के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया था। रविवार देर शाम धर्म संसद के अंतिम दिन कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने लोगों से कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। ऐसे में कालीचरण महाराज की टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया गया था, जहां शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार ने कालीचरण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके अलावा, इस मुद्दे को लेकर हिंदू धर्म गुरु के खिलाफ सोमवार को महाराष्ट्र के अकोला में भी मामला दर्ज किया गया था।
Moto Edge X30: लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत