देश

अब Himachal के Lahaul में टूटा पहाड़, गांव छोड़ भागे लोग, देखिए यह भयानक वीडियो

Himachal में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। अभी एक हादसे का शोर थमा भी नहीं था कि दूसरे हादसे ने फिर से Himachal Pradesh में दहशत फैला दी है। लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti landslide) जिले के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने की पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा चंद्रभागा नदी में गिर गया है।

Himachal में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। अभी एक हादसे का शोर थमा भी नहीं था कि दूसरे हादसे ने फिर से Himachal Pradesh में दहशत फैला दी है। लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti landslide) जिले के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने की पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा चंद्रभागा नदी में गिर गया है। पहाड़ के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस तरह से पहाड़ नदी में गिर रहा है ऐसा लगता है कि कोई जान बूझकर पहाड़ को नदी में गिरा रहा है।

प्रदेश के कई गांवों में बना बाढ़ का खतरा-

पहाड़ के इस बड़े हिस्से (lahaul Spiti Landslide) के अचानक नदी में गिरने से नदी का बहाव रुक गया है। जिससे पीछे के कई गाँवो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं इस घटना के बाद कई गाँवो में बाढ़ आने की खबर है। जहाँ के सैकड़ो बीघा खेत अब जलमग्न हो गए हैं। वहीं इस विपत्ति की छाया को देखकर जसरथ और तंडग गाँव के लोग अपनी जान बचाने के लिये गाँव से पलायन कर गए हैं।

कब कहां और कितने बजे रिलीज होगी Bhuj: The Pride Of India फिल्म

पहाड़ी में भूस्खलन के बाद जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुँच चुका है। वहीं पानी का बहाव रुकने के कारण वहाँ और भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि अगर पानी का बहाव अचानक टूटा तो लाहौल के गाँवो के साथ कई पुल भी टूट सकते हैं।

Himachal Pradesh CM Jairam Thakur
Photo Source: cm jairam thakur twitter

नागपंचमी के शुभ अवसर पर चाँदी के झूले पर विराजये रामलला, देखिए यह तस्वीर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया Lahaul Spiti Landslide का जायजा-

इस स्थिति (lahaul Spiti Landslide) की गंभीरता को देख तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिमला पहुँच इस स्थिति से अवगत कराया है। वहीं प्रशासन ने भी इसके बाबत सूचना जारी करके लोंगो से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। ताकि समय रहते ही सही एक्शन लेकर जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2