‘अंबाला में क्रिसमस की रात तोड़ी गई ईसा मसीह की मूर्ति’
25 दिसंबर को जहां एक तरफ देशभर में लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दे रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के अंबाला में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी। हरियाणा के अंबाला के एक चर्च में बनी ईसा मसीह की मूर्ति को खंडित कर दिया गया।
25 दिसंबर को जहां एक तरफ देशभर में लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दे रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के अंबाला में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी। हरियाणा के अंबाला के एक चर्च में बनी ईसा मसीह की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग-
इस तरह से किसी भी धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाना सही नहीं है। ईसा मसीह की मूर्ति को इस तरह से तोड़े जाने पर सोशल मीडिया पर लोग आपरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इस फोटो को ट्वीटर पर एक उजर ने शेयर किया है। इस उजर का नाम भूपेंद्र चौधरी है। इस ट्वीट में भूपेंद्र ने लिखा, “अम्बाला कैंट चर्च में क्रिसमस की रात को जीसस क्राइस्ट की मूर्ति खंडित की गई , अफसोस कि बात यह है कि हम सब इस नफरत और बर्बादी के मूकदर्शक बने हुए हैं! This is NOT My Haryana !”
अम्बाला कैंट चर्च में क्रिसमस की रात को जीसस क्राइस्ट की मूर्ति खंडित की गई , अफसोस कि बात यह है कि हम सब इस नफरत और बर्बादी के मूकदर्शक बने हुए हैं!
This is NOT My Haryana ! pic.twitter.com/j583yan6pP
— Bhupender Chaudhary ਭੁਪੇਂਦਰ ਚੌਧਰੀ (@bhupenderc19) December 26, 2021
नए साल से पहले ही इन राज्यों में होगी बारिश और गिरेंगे ओले, देखें लिस्ट
‘मोदी राज में ऐसे ही न्यू इंडिया की नींव रखी जा रही है’
इस वायरल फोटो को देख पत्रकार अजीत अंजुम ने भी अपने विचारों को साझा किया। उन्होने ट्वीटर पर ही जवाब देते हुए लिखा, “मोदी राज में ऐसे ही न्यू इंडिया की नींव रखी जा रही है … लानत भेजने के सिवा हम कर भी क्या सकते हैं …” बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इस वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं।