लाइफस्टाइल

Diwali Dhanteras Date 2022: जाने किस दिन मनाया जाएगा कौन सा त्योहार

सूर्य ग्रहण और तिथियों के कारण दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार छह दिन का हो गया है। ऐसे में दिवाली का त्योहार 22 अक्टूबर से धनतेरस से प्रारंभ हो रहा है।धनतेरस, छोटी दिवाली, नर​क चतुर्दशी, हनुमान जयंती, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई है।

Diwali Dhanteras Date 2022: इस समय पूरे देश में दिवाली की धूम मिठाइयों के इस त्योहार में सभी काफी उत्साहित रहते है। ऐसे में दिवाली की सही तारीखों को लेकर काफी उलझन लोगों में बनी हुई है। वहीं, इस वर्ष सूर्य ग्रहण और तिथियों के कारण दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार छह दिन का हो गया है। ज्यादातर स्थानों पर धनतेरस 22 अक्टूबर को है तो कुछ जगहों पर 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाने की तैयारी है। ऐसे में 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस मनाया जाएगा।

25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा दिवाली के दूसरे दिन है और भाई दूज तीसरे दिन है। तिथियों और सूर्य ग्रहण के कारण लोगों में छोटी दिवाली, हनुमान जयंती, यम के लिए दीपक, काली चौदस, नर​क चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की तारीखों को लेकर उलझन की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं इन त्योहारों की सही तारीख…

दिवाली कैलेंडर 2022 जानें किसी दिन कौन सा त्योहार

धनतेरस 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार

धन्वंतरि जयंती 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार, भगवान धन्वंतरी की पूजा इसी दिन होगी.

शनि प्रदोष 2022: 22 अक्टूबर

यम दीपक 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम में और 23 अक्टूबर को भी

नरक चतुर्दशी 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार

छोटी दिवाली 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार

हनुमान जयंती 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार, हनुमान जी का दर्शन अगले दिन सुबह

काली चौदस 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार

दिवाली 2022: 24 अक्टूबर दिन सोमवार

सूर्य ग्रहण 2022: 25 अक्टूबर दिन मंगलवार

गोवर्धन पूजा 2022 या अन्नकूट 2022: 26 अक्टूबर दिन बुधवार

भाई दूज 2022: 27 अक्टूबर दिन गुरुवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र का कहना है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में धनतेरस की पूजा करना शास्त्र सम्मत है। इस वजह से ही 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाना उचित है। इस दिन ही धनतेरस की खरीदारी करनी चाहिए। 22 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि शाम 06:02 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को शाम 06:03 बजे तक है।

Gaban Book Review: प्रेमचंद के ग़बन उपन्यास की पुस्तक समीक्षा

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, इस साल दिवाली का त्योहार 22 अक्टूबर से धनतेरस से प्रारंभ हो रहा है और यह 27 अक्टूबर को भाई दूज के साथ खत्म होगा। 24 को दिवाली है और अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है, इसलिए दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं होगी, वह दूसरे दिन 26 अक्टूबर को होगी। ऐसे ही भाई दूज भी इस इस साल दिवाली के दूसरे दिन न होकर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को है। इसा तरह से दिवाली का त्योहार 5 दिन के बजाय 6 दिन का होगा।

(सोर्स)

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button