वायु सेना को मिलेंगे 12 Su-30MKI विमान, HAL से ₹13,500 करोड़ का करार

रक्षा मंत्रालय ने 12 Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का सौदा किया है। इन विमानों में 62.6 फीसदी घरेलू सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। विमानों के प्रमुख कंपोनेंट भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा निर्मित किए जाएंगे। विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नासिक प्रभाग में निर्मित किए जाएंगे। इस सौदे से भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी और देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय ने X पर इस सौदे को लेकर कहा कि “भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम” बताया है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।
Su-30MKI एक दो सीटों वाला, ट्विनजेट, मल्टीरोल एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर विमान है, जिसे रूस के निर्माता सुकोई ने विकसित किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायु सेना के लिए लाइसेंस के तहत इसको निर्मित किया है।
इसी साल सितंबर में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ Su-30MKI विमानों के लिए उन्नत इंजन बनाने के लिए ₹26,000 करोड़ का समझौता किया था। ये एरो इंजन HAL के कोरापुट प्रभाग में निर्मित किए जाएंगे।