मनोरंजन

Sardar Udham Official Trailer Review हिंदी में, 16 अक्टूबर को होगी रिलीज

अभिनेता विक्की कौशल की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म है। जोकि दिवंगत क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम के जीवन (Sardar Udham Official Trailer Review) पर बनाई गई है। फिल्म का ट्रेलर दमदार है।

अभिनेता विक्की कौशल की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म है। जोकि दिवंगत क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम के जीवन (Sardar Udham Official Trailer Review) पर बनाई गई है। फिल्म का ट्रेलर दमदार है। ट्रेलर देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती यह एक दिलचस्प होगी। क्योंकि सरदार उधम सिंह ने इंग्लैड जाकर अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी।

आप भी देखिए Sardar Udham का Official Trailer यहां-

एक्शन से भरपूर प्रोमो ने दर्शकों के लिए सरदार उधम की पहचान और वह जिस तरह के क्रांतिकारी जीवन जिए उसको लेकर एक बड़ा खुलासा करती हुई नजर आ रही है।

 

Vick Kaushal ने उधम सिहं पर कही यह बात-

इससे पहले, निर्माताओं ने फिल्म से एक टीज़र साझा किया था, जिसमें हमें सरदार उधम सिंह के जीवन की एक झलक मिली थी। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट को कैप्शन “उनका नाम हमारे इतिहास में दर्ज किया गया, उनके मिशन ने पूरे देश को हिला दिया। सरदार उधम सिंह के स्थान पर कदम रखना एक अविश्वसनीय सम्मान की बात है। देखिए #SardarUdhamOnPrime, 16 अक्टूबर @primevideoin #SardarUdham।” के साथ लिखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

अब Ananya Panday की योगा तस्वीर आई सामने, फैंस ने ऐसे किया रियेक्ट

क्या है क्रांतिकारी उधम सिंह की कहानी-

क्रांतिकारी उधम सिंह ग़दर पार्टी के एक सदस्य थे। जिन्होने 13 मार्च 1940 को यूके में माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी। हत्या 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड का सटीक बदला लेने के लिए की गई थी, जिसके लिए ओ’डायर जिम्मेदार था। कायर डायर ने जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण सभा पर गोलियां चलाईं, जिसमें सैकड़ों भारतीय मारे गए थे।

बायोपिक फिल्म की कास्ट में नजर आएंगे ये सितारे-

फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार और अभिनेता विक्की कौशल की पहली एक साथ की गई फिल्म है। विक्की कौशल के अलावा इस बायोपिक फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू, कर्स्टी एवर्टन और अमोल पाराशर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2