नही रहे Norm Macdonald, कैंसर से 61 साल की उम्र में हुई मौत
डेडपैन स्टैंड-अप कॉमिक और लोकप्रिय "सैटरडे नाइट लाइव" फिटकिरी नॉर्म मैकडोनाल्ड (Norm Macdonald) का मंगलवार को कैंसर से निधन (Passed-Away) हो गया।
डेडपैन स्टैंड-अप कॉमिक और लोकप्रिय “सैटरडे नाइट लाइव” फिटकिरी नॉर्म मैकडोनाल्ड (Norm Macdonald) का मंगलवार को कैंसर से निधन (Passed-Away) हो गया। उन्हे पिछेल नौ सालों से केंसर था। उनकी उम्र 61 साल थी। उनके मैनेजर Marc Gurvitz जोकि Brillstein Entertainment के लिए काम करते हैं उन्होने एक पोस्ट शेयर कर मौत की खबर की पुष्टी की।
Norm Macdonald की मौत पर लिखा यह पोस्ट-
नॉर्म मैकडोनाल्ड की मौत की पुष्टी करते हुए उनके मैनेजर ने एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होने लिखा, “आज एक दुखद दिन है। ‘एसएनएल’ में हम सभी नॉर्म मैकडोनाल्ड के निधन का शोक मना रहे हैं, वो अपनी या किसी अन्य पीढ़ी की सबसे प्रभावशाली हास्य आवाजों में से एक हैं। “ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम नॉर्म के बारे में याद करेंगे- उनकी अडिग अखंडता से लेकर उनकी उदारता तक उनकी लगातार आश्चर्यचकित करने की क्षमता तक। लेकिन सबसे बढ़कर वह सिर्फ सादा मजाकिया थें। नॉर्म जैसा मजाकिया और कोई भी नहीं था।”
अब सोशल मीडिया पर Nidhi Bhanushali की यह फोटो और वीडियो हो गई है वायरल
अतिंम सांस तक कैंसर से लड़ते रहे Norm Macdonald-
क्यूबेक सिटी (Quebec City) के मूल निवासी और Norm Macdonald के करीबी दोस्त लोरी जो होक्स्ट्रा (Lori Jo Hoekstra), ने कहा कि जब मैकडोनाल्ड की मौत हुई वो उनके साथ ही थे। मैकडोनाल्ड ने कैंसर से कड़ी लड़ाई लड़ी- लेकिन परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों से अपने संघर्ष को बनाए रखने के लिए अड़े थे।
इस लड़के की वीडियो देख लोगों ने कहा Sidharth Shukla जिंदा हैं, कौन है यह लड़का?
Norm Macdonald ने कही थी यह बड़ी बात-
Norm Macdonald ने 2011 में कहा था कि कैंसर से जब कोई लड़ाई हार जाता है तब उन्हे सुनकर बहुत परेशानी होती है। उनके मुताबिक कैंसर से हार का मतलब हुआ कि वह असफल रहा और कोई और जिसने कैंसर को हराया वह वीर और साहसी रहा। मैकडोनाल्ड को भी वीर और साहसी बनना था।