मनोरंजन

Sardar Udham Film Review: 21 साल बाद ऐसे दी थी जनरल डायर को जलियांवाला बाग हत्याकांड की सजा

अमेजोन प्राइम वीडियो पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम रिलीज (Sardar Udham Film Review) हो चुकी है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन पर अधारित है।

अमेजोन प्राइम वीडियो पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम रिलीज (Sardar Udham Film Review) हो चुकी है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन पर अधारित है। इस फिल्म को शूजत सरकार ने निर्देशित किया है। स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह भी भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले एक क्रांतिकारी थे। जिनका मानना था कि अग्रेंजों से आजादी हमे सिर्फ बंदूक और गोलियां ही दिलवा सकती है।

कौन थे स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह-

13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुए भयानक जलियांवाला बाग हत्याकांड को देखने के बाद सरदार उधम सिंह का जीवन बदल गया। शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ खड़े उधम सिंह को समझ में आ गया की अंग्रेज शांति की भाषा समझने वाले नहीं है। जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिम्मेदार पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट-गवर्नर माइकल ओ’डायर ही था। जिसने अपने सैनिकों को निहत्थे लोगों की एक विशाल सभा पर गोली चलाने का आदेश दिया था।

Sardar Udham Official Trailer Review हिंदी में, 16 अक्टूबर को होगी रिलीज

जलियांवाला बाग में बैसाखी पर्व के लिए इकट्ठा हुए महिलाओं और बच्चों पर भी अंग्रजों को दया नहीं आई। उस शाम सैकड़ों लोग मारे गए, सैकड़ों और घायल हो गए या जीवन के लिए अपंग हो गए, और यह भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक इतिहास पर एक धब्बा बन गया। इसके तुरंत बाद, डायर को इंग्लैंड वापस बुला लिया गया, लेकिन डायर और अंग्रेजी सरकार ने अपनी भयावह कार्रवाई के लिए कोई पछतावा नहीं दिखाया, और इसके बजाय यह कहकर इसे दूर करने का फैसला किया कि वह 1857 के विद्रोह को एक बार फिर से होने से पहले ही कुचलना चाहते थे।

इंग्लैंड में घुसकर डायर को मारी गोली-

हत्याकांड के तुरंत बाद में बाग पहुंचे ऊधम ने दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उनकी प्रेमिका, रेशमा भी इस नरसंहार में मर चुकी थी, और इन सभी ने उधम में एक दर्दनाक याद छोड़ दी। जिसके बाद उधम सिंह ने अपने ही अंदाज में बदला लेने का फैसला किया। 1940 में लंदन में एक सार्वजनिक सभा में- जलियांवाला बाग के पूरे 21 साल बाद, डायर को गोली मारकर सरदार उधम सिंह ने ब्रिटिश साम्राज्य की नीव हिला कर रख दी।

कैसी है सरदार उधम फिल्म-

विक्की कौशल ने अपने अभिनय से इस फिल्म में सरदार उधम सिंह को जिंदा करने की कोशिश की है। डयलॉग डिलवरी से लेकर चेहरे का हावभाव तक उन्होने पर्दे पर उधम सिंह को बखूबी दिखाने का प्रयास किया है। अगर आप को स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के बारे में जानना है तो आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2