“क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” अब जल्द ही पता चलेगा, क्योंकि Jassie Gill लेकर आ रहे हैं यह फिल्म
"क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है" अब जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है। बता दें कि सोनम बेवफा है का नोट 2016 में खूब वायरल हुआ था। जिसके टाइटल पर अब एक फिल्म बनकर तैयार हो गई है।
“क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” अब जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है। बता दें कि सोनम बेवफा है का नोट 2016 में खूब वायरल हुआ था। जिसके टाइटल पर अब एक फिल्म बनकर तैयार हो गई है। जोकि सिंतबर में ही रिलीज होगी। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति लीड रोल में नजर आने वाली हैं। तो वहीं पंजाबी सिंगर जस्सी गिल इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।
यह फिल्म पेन स्टूडियो के लिए डॉ. जयंतीलाल गड़ा द्वारा प्रस्तुत की गई है। वहीं धवल गड़ा और अक्षय गड़ा द्वारा निर्मित और सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित की गई है। आपको बता दें कि फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। साल 2016 में कुछ ऐसा हुआ था जिसने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था।
10 रुपये का नोट हुआ था वायरल-
यह बात आप को भी जरूर याद होगा जब किसी इंसान ने ₹10 के नोट पर यह लिख दिया था कि सोनम गुप्ता बेवफा है और वह 10 रुपए की नोट इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई और लोगों ने मजे भी लिए। फिल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है, अब यह घटना इस फिल्म के द्वारा ताजा होने वाली है। यह फिल्म धवल गड़ा और अक्षय गड़ा द्वारा निर्मित और सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित की गई है।
View this post on Instagram
अब रात में भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, यहां से मिलेगा टिकट, मानने पड़ेंगे यह नियम
क्या है मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है की कहानी-
बता दें कि यह फिल्में “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है” एक युवक सिंटू के बारे में है। जो शहर के दिल की धड़कन सोनम गुप्ता और अपनी लीग से बाहर निकलने वाली लड़की के प्यार में पड़ जाता है। कहानी तब सामने आती है जब सोनम अपनी भावनाओं का जवाब देती है, जिससे सिंटू और भी ज्यादा भ्रम में पड़ जाता है। इसके बाद क्या होता है यह अपने आप में एक त्रुटि है। क्योंकि यह त्रुटियों से भरी कॉमेडी की एक श्रृंखला है। जहां एक नोट पर लिखी गई एक लाइन मिंटो में वायरल हो जाती है और घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू कर देती है। फिल्म का सुखद अंत होता है या नहीं, यह पता लगाने के लिए आपको यह फिल्म जरुर देखनी होगी।