मनोरंजन

इस दिन आ रहा है The Kapil Sharma Show का नया सीजन, अक्षय कुमार होंगे पहले गेस्ट

कपिल शर्मा की कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ का नया सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है. इस नए शो की शूटिंग 7 अगस्त से शुरू हुई थी।

कपिल शर्मा की कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ का नया सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है. इस नए शो की शूटिंग 7 अगस्त से शुरू हुई थी। इस शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा और उनकी टीम के सदस्य दर्शकों को शो से जुड़े अपडेट देते रहे हैं. इस बार का शो पिछले सभी सीजन से काफी अलग होगा. इस नए शो से कई नए कलाकार जुड़े हैं।

सोनी टीवी ने शेयर किया शो का प्रोमो-

अब सोनी टीवी ने शो (The Kapil Sharma Show) का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यह शो कब और कितने बजे से टीवी पर प्रसारित होगा। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 21 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाएगा। कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपने नए किरदारों के साथ लॉफ्टर की फ्लाइट लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा।

शराफत की कीमत चुकाना किसे कहते हैं जानने के लिए Bhuj: The Pride Of India जरुर देखें

अक्षय कुमार होंगे The Kapil Sharma Show के पहले गेस्ट-

The Kapil Sharma Show के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार गेस्ट नजर आएंगे. जाहिर है अक्षय की मौजूदगी से शो में चार चाँद लग जाएगा. शो को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सुमोना चक्रवर्ती इस सीजन का हिस्सा नहीं है, जिसे एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने गलत बताया था। उन्होंने एक चैनल से हुई एक बातचीत में कहा था कि सुमोना चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा था, ‘सुमोना चक्रवर्ती इस सीजन में भी नजर आएंगी, लेकिन उनका रोल पहले जैसा नहीं होगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Ola Electric Scooter देश में लॉन्च, जाने Price, Mileage और Specification यहां

कपिल शर्मो के सामने होगी यह चुनौती-

कपिल शर्मा ने अपने शो के जरिए लोगों का हमेशा मनोरंजन किया है, अब इस बार कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के लिए नई चुनौती है, वह इस नए शो को पहले के मुकाबले और आगे कैसे लेकर जाते हैं। यह कपिल शर्मा के लिए बड़ी और नई चुनौती बनकर सामने आई है। कपिल शर्मा अक्षय कुमार के साथ पहले एपिसोड में दिखेंगे। पहले एपिसोड के जरिए ही पता लग जाएगा कि कपिल शर्मा का नया शो किस रंग में रंगने वाला है, और इस बार इसकी सेट डिजाइनिंग भी कैसी होगी?

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2