देश

ज्योतिरादित्य सिंधिया का सीएम योगी को तोहफा, चार में से दो नए एयरपोर्ट किए यूपी के नाम

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में कम से कम अब चार नए हवाई अड्डों बनाए जाएंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में कम से कम अब चार नए हवाई अड्डों बनाए जाएंगे। इन चार नए हवाई हड्डों का निर्माण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और जेवर, उत्तराखंड के देहरादून, त्रिपुरा के अगरतला में किया जाएगा। इस घोषणा से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिला।

केंद्रीय मंत्री का सीएम योगी को तोहफा-

कुल चार में से दो एयरपोर्ट की सौगात उत्तर प्रदेश को मिली। जिससे यह साफ होता है कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर हवाईअड्डे में एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग की क्षमता होगी। साथ ही कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु भी बनेगा। तो वहीं जेवर में भी नया एयरपोर्ट बनेगा। इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि यह न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मेंटर के रुप में घोषणा होते ही धोनी के खिलाफ किसने और क्यों की शिकायत, जाने सबकुछ यहां

देहरादून में बनेगा नया टर्मिनल-

देहरादून हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल भवन की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। सिंधिया ने कहा कि इस निवेश के बाद टर्मिनल बिल्डिंग में वर्तमान में 250 यात्रियों की तुलना में 1800 यात्रियों को को संभलाने की जगह होगी।

Ganesh Chaturthi 2021 पर दिल्ली में लगी ये पाबंदी, भक्तों ने ऐसा किया तो पुलिस लेगी एक्शन

त्रिपुरा में बनेगा तीसरा हवाई अड्डा-

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगरतला में तीसरा हवाई अड्डा बनेगा। जिसके लिए 490 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। सिंधिया ने कहा, “वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्रियों का थ्रूपुट है। इस निवेश के बाद, क्षमता बढ़कर 1200 यात्रियों प्रति घंटे हो जाएगी।”

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button