देश

भागलपुर में ‘तालिबानी’ फरमान! लड़कियों को गर्ल्स हॉटल में बुर्का पहनने का दिया निर्देश

भागलपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने जमकर हंगामा किया। लड़कियों ने कैंपस में पथराव के साथ ही नारेबाजी भी की। इसके पीछे का कारण गर्ल्स हॉस्टल के एक 'तालिबानी' फरमान का है।

भागलपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने जमकर हंगामा किया। लड़कियों ने कैंपस में पथराव के साथ ही नारेबाजी भी की। इसके पीछे का कारण गर्ल्स हॉस्टल के एक ‘तालिबानी’ फरमान का है। गर्ल्स हॉस्टल के जारी ‘तालिबानी’ फरमान में लड़िकियों को कैंपस में बुर्का पहनने के निर्देश दिए गए। जिसको सुनकर लड़कियां भड़क उठीं। और हॉस्टल के प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगी।

‘तालिबानी’ फरमान के खिलाफ खड़ी हुई लड़कियां-

बिहार के भागलपुर में रहने वाली मुस्लिम समुदाय की छात्राओं ने शनिवार दोपहर हॉस्टल में जमकर हंगामा किया। हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के अधीक्षक द्वारा कैंपस के अंदर बुर्का पहनने का निर्देश दिया गया था। जिससे न मानने पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई थी। जिसके बाद मुस्लिम छात्राओं ने इस आदेश के खिलाफ छात्रावास के गेट पर पथराव किया।

UPSC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, सिर्फ 25 रुपये में करें आवेदन

तालिबान शरिया कानून लागू करने की कोशिश-

विरोध कर रही छात्राओं का कहना है कि अधीक्षक छात्रावास में तालिबान शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। एक छात्रा ने बताया कि जब भी वह पतलून पहनती हैं, उन्हे देख गर्ल्स हॉस्टल में अधीक्षक छात्रों को गाली देते हैं। इतना ही नहीं छात्राओं के माता-पिता को भी गलत जानकारी देती है कि उनकी लड़की लड़कों से बात करती है और वो बिगड़ गई है। ऐसा इस गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बताया।

गर्म मौसम में बुर्का पहनना आसान नहीं- छात्रा

प्रदर्शन कर रही दूसरी छात्रा ने बताया कि बिहार में गर्मी के मौसम में गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में बुर्का पहनना आसान नहीं है। इसलिए, वह कभी-कभी परिसर के अंदर पतलून और टी-शर्ट पहनती हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर नाथ नगर की अंचल अधिकारी स्मिता झा पुलिस टीम के साथ गर्ल्स हॉस्टल पहुंचीं और मामले को सुलझाया गया।

क्यों सराकरी ठेकों की निलामी कर रही है दिल्ली सरकार, 17 नवंबर को क्या होने वाला है?

पुलिस ने शुरु की आगे की कार्रवाई-

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जानकारी ली है। पुलिक पूछताछ में छात्रावास अधीक्षक ने महिला छात्रों द्वारा उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया। अब यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पहुंच चुका है। अधिकारी का कहना है कि उन्होने छात्रों और अधीक्षक के बयान ले लिए हैं। फिलहाल जांच चल रही है। और वह जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button