मनोरंजन

करोड़पति चोर के साथ Jacqueline की प्राइवेट तस्वीर हुई लिक

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। इस तस्वीर में वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ नजर आ रही है। यह तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद कुछ ही समय में वायरल हो गई।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। इस तस्वीर में वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ नजर आ रही है। यह तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद कुछ ही समय में वायरल हो गई। वायरल होने की वजह इस फोटो में जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर को प्राइवेट पल शेयर करते हुए देखा जा सकता है। जैकलीन के पीछे खड़े चंद्रशेखर बहुत ही रोमांटिक अंदाज में हैं। पीछे से अभिनेत्री के गाल पर चुंबन लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Jacqueline की मिरर सेल्फी ने मचाया तहलका-

तस्वीरों में जैकलीन खुद चंद्रशेखर द्वारा क्लिक की गई मिरर सेल्फी में नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर जाहिर तौर पर इस साल अप्रैल-जून में क्लिक की गई थी। जब यह चोर चंद्रशेखर अंतरिम जमानत पर बाहर था। ईडी के सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुकेश चेन्नई में बी-टाउन दिवा से लगभग चार बार मिला था और इन बैठकों के लिए उनके लिए एक निजी जेट की व्यवस्था भी की गई थी।

Sukesh जेल से Jacqueline को फोन करता है-

इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि सुकेश कई बार जैकलीन को जेल से बुला चुका है और उसे चॉकलेट और फूल गिफ्ट के तौर पर भेजता रहा है। रिपोर्टों ने यह भी सुझाव दिया कि उसने उससे अपनी असली पहचान छिपाई थी और तिहाड़ जेल से कॉलर आईडी स्पूफिंग के माध्यम से उसे कॉल करता था।

Chhorii Movie Review: यहां दिन में आती है चुड़ैल, देती है यह ज्ञान, Nushrratt ने जीता दिल

कौन है Sukesh Chandrasekhar-

इंडिया टुडे की एक पहले की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जैकलीन संभवत: कॉनमैन के रैकेट का शिकार हुई थी। सुकेश चंद्रशेखर कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल एक करोड़पति चोर है। उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से कथित तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये की उगाही की है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जांच एजेंसी (ईडी) ने जैकलीन को कई बार समन भेजा है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2