शादी के बाद Katrina और Vicky को Anushka ने दी इस खुशखबरी की बधाई
बॉलीवुड के नवविवाहित जोड़े कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लगातार शादी की बधाई मिल रही है। लेकिन इस बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शादी की नहीं बल्की एक और खुशखबरी की बधाई इन दोनों को दी है।
बॉलीवुड के नवविवाहित जोड़े कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लगातार शादी की बधाई मिल रही है। लेकिन इस बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शादी की नहीं बल्की एक और खुशखबरी की बधाई इन दोनों को दी है। इसके लिए अनुष्का शर्मा ने बकायदा इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई। जिसमें उन्होने अपने ही शब्दों इस खुशखबरी का जिक्र भी किया। बता दें कि यह खुशखबरी अब तक के लिए अफवाह थी लेकिन अब अनुष्का के मेसेज से सच्चाई साबित हो गई है।
अनुष्का शर्मा ने खोला कैटरीना और विक्की का ये राज-
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना और विक्की की फोटो लगाकर बधाई दी। अनुष्का ने लिखा, “आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई! आप लोगों को जीवन भर साथ रहने, प्यार और समझ की शुभकामनाएं। साथ ही खुशी है कि आपने आखिरकार शादी कर ली ताकि अब आप अपने घर में जा सकें और हम बन रहे घर की आवाज़ सुनना बंद कर सकें।”
कैटरीना और विक्की को लेकर क्या था अफवाह-
बता दें कि अफवाहें फैली हुई हैं कि कैटरीना और विक्की ने समुद्र के किनारे की इमारत में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है। यह अपार्टमेंट वही है जहां अनुष्का अपने पति-भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी एक वर्षीय बेटी वामिका के साथ रहती हैं। गुरुवार की रात, अनुष्का के इस पोस्ट से इस अफवाह को सच कर दिया गया। और अब अनुष्का की पड़ोसी के रूप में उनकी दोस्त और कई फिल्मों की सह-कलाकार कैटरीना कैफ होने जा रही हैं। इससे पहले दोनों नव विवाहित जोड़ा अपने हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो चुका है।
Sunny के बेटे Karan की फिल्म Velle का Review जाने यहां
साथ में काम कर चुकी हैं अनुष्का और कैटरीना-
बता दें कि अनुष्का और कैटरीना ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दो फिल्मों ‘जब तक है जान’ और ‘जीरो’ में साथ काम किया है। यह दोनों ही फिल्मे पर्दे पर ज्यादा पैसा नहीं कमा सकीं लेकिन उनके फैंस की फेवरिट फिल्मों में से एक हैं।