फटा-फट
भारत की हरनाज संधू बनी नई मिस यूनिवर्स
![Breaking News Janta Connect](http://i0.wp.com/jantaconnect.com/wp-content/uploads/2021/09/Breaking-News-Janta-Connect.jpg?fit=700%2C400&ssl=1)
भारत की बेटी हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने सोमवार, 13 दिसंबर को एक नया इतिहास रच दिया है। हरनाज़ कौर संधू ने साल 2021 के लिए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है। हरनाज़ कौर संधू, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनकी उम्र अभी सिर्फ 21 साल ही है।