दिल्ली में जल्द खुलेगा भारत का सबसे सस्ता EV Charging Station, 2 रूपये में चार्ज हो जाएगी आपकी EV!
राजधानी दिल्ली में इस साल 27 जून तक ये 100 चार्जिंग स्टेशन और 500 चार्जिंग प्वाइंट बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है। 100 चार्जिंग स्टेशन में से 71 चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर बनाए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली में जल्द ही भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) खुलने जा रहा है। यह ईवी चार्जिंग स्टेशन न केवल देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन होगा बल्कि सबसे सस्ता भी होगा। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन
(Satyendar Jain) ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह घोषणा की। दिल्ली सरकार ने 500 ईवी चार्जिंग पॉइंट और 100 ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए टेंडर भी जारी किया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मुताबिक ये सभी स्टेशन अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये सभी ईवी स्टेशन अगले तीन महीने में बनकर तैयार होंगे।
मेट्रो स्टेशन पर बनेंगे 71 EV Charging Station
राजधानी दिल्ली में इस साल 27 जून तक ये 100 चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) और 500 चार्जिंग प्वाइंट बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है। 100 चार्जिंग स्टेशन में से 71 चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर बनाए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने के प्रति लोगों की दिलचस्पी और बढ़ेगी। आपको बता दे की दिल्ली सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है ताकि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिले।
हर तीन किलोमीटर पर बनेंगे EV Charging Station
बता दें दिल्ली में हर तीन किलोमीटर के दायरे में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) बनाने के उद्देश्ये को पूरा करने के लिए ये चार्जिंग पॉइंट्स बनाए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) की राजधानी बनाने का विजन रखा है। जिसको आगे बढ़ाते हुए सभी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। दिल्ली में सभी जगहों, चाहे वह बाहरी दिल्ली हो या फिर ग्रामीण इलाकों की बात हो, हर जगह पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
2 रुपये की लागत में चार्ज होगी आपकी ईवी
आप इन स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बहुत ही किफायती दरों पर चार्ज कर सकेंगे। इन ईवी चार्जिंग स्टेशन पर 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा। वहीँ, अगर दूसरे राज्यों की बात की जाएँ तो वहां यह दर करीब 10 से 15 रुपये प्रति यूनिट है। इस लिहाज से यह देश का सबसे सस्ता ईवी चार्जिंग स्टेशन होगा।
Yet another HUGE milestone in Delhi’s journey towards becoming India’s EV capital.
Delhi govt has successfully concluded India’s largest tender for setting up 100 EV charging stations (total 500 points). They will be opened to public by June ’22 and will offer rate of Rs 2/unit. https://t.co/6LeBOytFMt
— Jasmine Shah (@Jasmine441) March 14, 2022
2025 तक दिल्ली में गाड़ियां बनेंगी ईवी
इससे पहले दिल्ली सरकार ने 7 अगस्त 2020 को अपनी ईवी नीति में कहा था कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक शहर के 25 प्रतिशत वाहनों को ईवी बनाना है। दिल्ली, भारत का पहला राज्य है जिसने ईवी पर कोई पंजीकरण शुल्क या रोड टैक्स नहीं लिया है।
EV Charging Station के लिए दिल्ली सरकार ने मुहैया कराई जमीन
ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन मुताबिक दिल्ली सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) के लिए जमीन मुहैया कराई है। दिल्ली सरकार ने एजेंसी के साथ मिलकर जमीन की व्यवस्था की है। इसके अलावा, ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली सरकार की ओर से दिया गया है। ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम बोली लगाने वालों का है। ऐसे में जो ईवी चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल करेंगे, उसमें उपकरण, मैन पावर और सर्विस देने का काम टेंडर हासिल करने वाली कंपनी का होगी।
Mumbai में नहीं बल्कि इस शहर में हैं देश का सबसे बड़ा EV Charging Station, जानें खासियत
दिल्ली के हर जिलें बनाएं जायेंगे EV Charging Station
डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह के मुताबिक आने वाले समय में पूरी दिल्ली के अंदर सभी जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पब्लिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे। मौजूदा वक़्त में आपको दिल्ली में जो पब्लिक चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे, वो सेंट्रल दिल्ली और एनडीएमसी एरिया में ही देखने को मिलेंगे। लेकिन जैसे ही आप बाहरी दिल्ली या कहीं और जाते हैं, तो वहां पब्लिक चार्जिंग स्टेशन नहीं मिलेंगे। दिल्ली में अभी 400 चार्जिंग पॉइंटस हैं, तीन महीने बाद मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़कर दोगुना हो जाएगा।
गुरुग्राम में बना देश का पहला बड़ा EV Charging Station
इससे कुछ समय पहले गुरुग्राम के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इस चार्जिंग स्टेशन को Alektrify ने तैयार किया है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे महज 30 दिनों के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।
Delhi MCD Election 2022: जगह-जगह लगे “हार के डर से भागी भाजपा” के पोस्टर