क्रिकेट

भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे Shane Warne की Death पर उन्हे किया याद

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का निधन (Shane Warne Death) हो गया है। वार्न अभी सिर्फ 52 वर्ष के ही थे। जारी जानकारी के मुताबिक शेन वार्न का निधन थाईलैंड (Thailand) में अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का निधन (Shane Warne Death) हो गया है। वार्न अभी सिर्फ 52 वर्ष के ही थे। जारी जानकारी के मुताबिक शेन वार्न का निधन थाईलैंड (Thailand) में अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से हुआ है। वॉर्न के निधन की खबर सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अपने जमाने में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक, वार्न अपनी स्पिन विजार्ड्री (Spin Wizardry) से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव से भरे अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए।

टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है Shane Warne के नाम ये रिकॉर्ड-

शेन वॉर्न (Shane Warne) 700 टेस्ट विकेटों लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। बता दें कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) से आगे निकलने से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वार्न ही थे। शेन वार्न ने टेस्ट में 800 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया था। बता दें कि शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक साल 2005 में 96 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Ajay Devgan की नई Rudra Web Series में यह है खास आपके लिए

भारतीय खिलाड़ियों ने दी Shane Warne के श्रद्धांजलि-

शेन वार्न के निधन की खबर सामने आने के बाद तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रेमियों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अन्य सहित कई वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी संवेदना को ट्वीटर पर व्यक्त किया।

Virat Kohli ने ऐसे किया Shane Warne को याद-

Rohit Sharma ने Shane Warne को ऐसे किया याद-

Virender Sehwag ने ऐसे किया Shane Warne को याद-

Shikhar Dhawan ने ऐसे किया Shane Warne को याद-

शेन वार्न का 15 साल का करियर-

शेन वार्न (Shane Warne Death) को क्रिकेट के सबसे महान स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1993 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की थी। शेन वार्न तकरीबन 15 साल से अधिक तक आस्ट्रेलिया के लिए खेले। इस दौरान शेन वार्न ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैच खेले। टेस्ट में 708 विकेट के साथ, वार्न ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और कुल मिलाकर टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में संन्यास लेने से पहले एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट लिए थी।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2