IND v WI T20: विराट का बल्ला बोला तो वेस्टइंडीज का खेमा डोला
विराट कोहली ने अपना ये अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। विराट कोहली ने 39 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौजूदा दौरे पर ये उनका पहला अर्धशतक रहा।
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफ़ी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं और सवाल उठ रहे हैं कि कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिल रही। विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था।और इसके बाद से ही विराट के बल्ले से कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए दूसरे टी -20 मैच में विराट कोहली अपने पुराने रूप में दिखे।
गेंदबाज़ों की जमकर की पिटाई-
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा।विराट कोहली इस मैच में गेंदबाज़ों पर पूरी तरह से हावी नज़र आए । इस मैच से पहले अगर टी -20 फॉर्मेट की बात करें तो विराट ने अपना आखिरी अर्धशतक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी -20 विश्व कप 2021 में लगाया था।
विराट के अर्धशतक की ख़ास बातें-
विराट कोहली ने अपना ये अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। विराट कोहली ने 39 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौजूदा दौरे पर ये उनका पहला अर्धशतक रहा।
🗣️🗣️Important to back yourself & trust your abilities @imVkohli talks about his mindset after his half-century.#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/PfIqS7vofM
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
भारत VS वेस्टइंडीज पहला टी20ई: रवि बिश्नोई ने ईडन गार्डन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया
अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं कर पाए तब्दील-
विराट कोहली ने हालांकि मुसीबत के समय टीम के लिए महत्व पूर्ण रन बनाए। लेकिन इस पारी को वे बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहे। रोस्टन चेज के द्वारा फेंकी गई 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया।इसके 2 गेंद बाद ही चेज ने कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और इस तरह से कोहली की 41 गेंदों में 52 रनों की इस शानदार पारी का अंत हुआ।लेकिन इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं।
लेखक- सुनीता
IND vs SL: भारत और श्री लंका के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल BCCI ने किया जारी