दिल्ली में 18 से 44 के लोगों को नहीं लग रही वैक्सीन, 6 दिन का स्टॉक शेष
कोरोना काल के बीच वैक्सीन की कमी लगातार देखने को मिल रही है। जहां देश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने की इजाज़त देने के बाद भी ये लोगी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हैं। हालांकि, लॉक डाउन की वजह से कोरोना मामलों की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस महामारी से निकलने के लिए लॉक डाउन एक मात्र उपाय नहीं है। इस महामारी से निपटने का कारगर तरीका फिलहाल वैक्सीनेशन यानी कोरोना का टीका ही है। ऐसे में आए दिन देश में वैक्सीन की भारी कमीं देखने को मिल रही है। देश के लगभग हर राज्य वैक्सीन की कमी को अपनी समस्या बता रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली भी शामिल हैं। जहां पिछले चार दिनों से 18 से 44 वर्ष के लोगों वैक्सीन की खुराक नहीं दी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भी इन लोगों को खुराक नहीं दीं जाएंगी। वहीं, दिल्ली के पास वैक्सीन का स्टॉक केवल छह दिनों का ही शेष है।
दिल्ली के पास वैक्सीन के कितने डोज ?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हैं। वैक्सीनेशन हीं एक मात्र जरिया है जो इस महामारी रूपी दलदल से बाहर निकाल सकता है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 से 44 साल के लोगों के लिए कुल 2,91,780 वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है। जिनमें कौवैक्सीन की 4,550 खुराक और कोविशील्ड की 2,87,230 खुराक बची हैं।
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए नहीं है खुराक!
वहीं, कोरोना काल के बीच वैक्सीन की कमी लगातार देखने को मिल रही है। जहां देश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने की इजाज़त देने के बाद भी ये लोगी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं। इसी कड़ी में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए दिल्ली में एक दिन कोवैक्सीन और पांच दिन की कोविशील्ड का स्टॉक बचा हुआ है। आंकड़ों की बात करे तो इन लोगों के लिए कुल 3,25,480 वैक्सीन उपलब्ध है। इनमें कोवैक्सीन की 76,350 और कोविशील्ड की 2,49,130 खुराक बची हुई है।
Delhi Lockdown: दिल्ली में इतने दिन तक फिर बढ़ा लॉकडाउन
वैक्सीन की कमी लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा बयान-
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से निपटने और वैक्सीन की कमी को देखते हुए वैक्सीन की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी।
ऑक्सीजन मुहैया करवाने के मामले में दिल्ली और केंद्र सरकार से कैसे आगे निकली मुंबई