Tandav Web Series: तांडव को लेकर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शांति खराब हो उससे पहले हटा दो ये दृश्य!
तांडव बेव सीरीज के एक सीन में भगवान राम, भगवान शिव और नाराद मुनी के बारे में जिस तरह से जो दिखाया गया और जो उनके बारे में बोला गया उसे लेकर वो बातें किसी के गले से नहीं उतर रही है।
अमेजोन प्राइम पर आई सैफ अली खान और मोहम्मद जीशान अयूब की तांडव वेब सीरीज अब देशभर में तांडव मचा रही है। दरअसल तांडव को लेकर बवाल एक सीन का है जिसे लेकर इस वेब सीरिज का जमकर विरोध हो रहा है। तांडव बेव सीरीज के एक सीन में भगवान राम, भगवान शिव और नाराद मुनी के बारे में जिस तरह से जो दिखाया गया और जो उनके बारे में बोला गया उसे लेकर वो बातें किसी के गले से नहीं उतर रही है। देशभर में हर जगह इसको लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। केवल विरोध ही बल्कि इसको लेकर देश की कई अदालतों में बैन लगाने की भी मांग उठ रही है। इसी बीच इसके विरोध में अब पूर्व सीएम मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका विरोध किया है।
तांडव को लेकर मायावती ने तोड़ी चुप्पी-
इस वेब सीरीज को लेकर कई लोगों का कहना है कि ये समाज में एक विचार धारा और समुदाय के लोगों की गंदी तस्वीर को साफ करने का काम करने के लिए एजेंडे के तौर पर बनाई गई है। ऐसे में तांडव को लेकर बढ़ते बवाल के बीच अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्वीट किया है।
आपत्तिजनक दृश्यों को तुरंत हटा दिया जाए- मायावती
मयावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ताण्डव वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है। उन्हें हटा दिया जाना ही उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।” हालांकि, मायावती का ये ट्वीट बहुत कुछ सकेंत करता है।
’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 18, 2021
अपने आप को दलित का नेता मानती हैं मायावती-
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मायावती खुद को दलितों का लीडर मानती हैं और इसी दम पर वो उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी बनी थी। वहीं, आजकल उनकी राजनीति भी काफी फिकी चल रही है। ऐसे में तांडव बैन को लेकर किया हुआ उनका ये ट्वीट किसके पाले में पड़ेगा अब देखना होगा।
वाराणसी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ेगी ये ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी