Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत
Noise ने भारत में अपना नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Noise Beads True Wireless Earbuds लॉन्च किया है। यह एक बजट ईयरबड्स होने वाला है।
दिग्गज टेक कंपनी Noise ने भारत में अपना नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Noise Beads True Wireless Earbuds लॉन्च किया है। यह एक बजट ईयरबड्स होने वाला है। इसमें आपको Bluetooth 5.1 और 18 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। जो Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की सेल अगले हफ्ते से भारत में शुरू जायेगी। आइए एक नजर डालते इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर…
Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के फीचर्स-
Noise के लेटेस्ट ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको अफॉर्डेबल TWS इन-इयर स्टायल बड्स देखने को मिल जाता है। जो स्टेम डिजाइन और मैटेलिस्टिक फिनिश के साथ आते हैं। चार्जिंग केस में आपको 4LED लाइट देखने को मिलता है जो बैटरी लेवल को दर्शाते हैं। हर एक ईयरबड्स का वजन 4.5 ग्राम है।
कनेक्टिविटी फीचर्स-
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth 5.1 दिया गया है। जबकि स्टेबल कनेक्टविटी के लिए HyperSynctechnology जैसी टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी फीचर्स-
Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के बैटरी लाइफ की बात करें, तो सिंगल चार्ज में यह करीब सात घंटे तक चलता है। चार्जिंग केस के साथ इसका कुल बैकअप 18 घंटे हो जाता है। चार्जिंग के लिए इसमें Type-C सपोर्ट दिया गया है।
कंट्रोल फीचर्स-
कंट्रोलिंग के लिए इसमें फुल टच कंट्रोल दिया गया है। जो सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट को भी स्पोर्ट करता है। ईयरबड्स IPX5 रेटिंग जैसे फीचर के साथ सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है।
एक-दो नहीं बल्की इतनी भाषाओं में आ रही है Ranbir और Alia की फिल्म BRAHMASTRA
Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत-
कीमत की बात करें तो Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को 1,499 रुपए की शुरुवाती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अमेजन इसकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है।
Oppo Find X4 MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च
इस दिन शुरू होगी सेल-
नॉइस के इस वायरलेस ईयरबड्स की सेल अगले हफ्ते 24 दिसंबर से शुरू होगी। जिसमें आपको ब्लैक, व्हाइट और ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है।