4.99 लाख में लॉन्च हुई Nissan Magnite कार के फीचर यहां देखें
Nissan Magnite (निसान मैग्नेट) कार को भारत में अब औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की कीमत 4 लाख 99 हजार से शुरु होकर 9 लाख 38 हजार तक है। Nissan Magnite की ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अधार पर बताई गई हैं। इस कार की शुरुआती न्यूनतम कीमत 31 दिसंबर तक ही मान्य रखी गई है। जिसे 31 दिसंबर के बाद 4.99 लाख से बढ़ाकर 5.54 लाख (एक्स शोरूम) कर दिया जाएगा।
मार्केट में मौजूद इन कारों को टक्कर देगी Nissan Magnite-
निसान मैग्नेट को बेहद आकर्षक और बारीकी तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके अधिकतर सब-कॉम्पैक्ट MUV सेगमेंट वाली कारों की तरह ही हैं। इस कार के भारत में लॉन्च होने से कई कारों को टक्कर मिल सकती है। इन कारों में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़्ज़ा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टोयोटा अर्बन क्रूजर आदि शामिल हैं। इन सभी पर इस कार का प्लस पाइंट इसकी कीमत रहेगी।
Nissan Magnite Features यहां पढ़ें-
मैग्नेट कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। इसमें कोई डीजल नहीं है। इसमें आपको 1.0-लीटर टर्बो इंजन और 97 बीएचपी पावर के साथ 160 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा। पांच-स्पीड मैनुअल या एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ, निसान कार का नया वर्जन शहरों के साथ-साथ राजमार्ग सड़क की स्थिति में एक सुविधाजनक पेप्पी ड्राइव का विकल्प देता है। निसान कंपनी का दावा है कि नई कार के लिए HRA0 इंजन उधार ली गई ‘मिरर बोर सिलेंडर कोटिंग’ तकनीक से है जोकि इसकी प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार मॉडल – निसान जीटी-आर में इस्तेमाल होता है।
सीमा पर विवाद के बीच भारत से चावल आयात करेगा चीन
कार के अलग-अलग वैरियेंट्स-
यह कार आपको 20 अलग अलग वैरियेंट्स में मिल सकती है। इसमें XE, XL XV XV प्रीमियम शामिल हैं। इस सभी वर्जन के साथ कार की कीमत और फीचर भी बढ़ते रहेंगे। इसकी अलग अलग कीमतों को आप यहां पढ़ सकते हैं।
Nokia 5.3 की सेल आज से शुरू, जानें इसके Features और Price
टेक पैक के साथ सनरूफ और हवादार सीटें Nissan Magnite-
भारतीय के कार खरीदार बाहर की कारों को दो वजह से ज्यादा पसंद करते हैं। पहली है कार में सनरूफ और दूसरी कार की हवादार सीटें। इस कार में खरीदार को दोनों मिलेंगी। यह कार टेक पैक है। इसमें टेक पैक वायरलेस फोन चार्जिंग, एंबियंट लाइट, एयर प्यूरीफायर, साइड पुडल लैंप जैसे तमाम फीचर हैं।