iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ PUBG, iphone से लॉगिन पर मिलेगा रिवार्ड
एप्पल यूजर्स पिछले ढाई महीने से इस गेम का एप्पल वर्जन लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थें। पिछले साल सितंबर में Pubg मोबाइल और Pubg मोबाइल लाइट भारत में बैन होने के बाद से ही एप्पल यूजेस भारत में इस गेम के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थें। जोकि अब खत्म हो गया है।

आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए भी अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) लॉन्च हो चुका हैं। आपको बता दें बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी PUBG एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस लॉन्च के 47 दिनों बाद इस गेम को अब आईओएस यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया गया हैं। कंपनी द्वारा इस गेम के आईओएस वर्जन लॉन्च के बारे में सर्वर मेंटेनेंस की जानकारी शेयर की गई हैं। एप्पल यूजर्स के लिए इसे सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया गया हैं।
एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें BGMI-
आपको बता दें कि आईओएस यूजर्स इस बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को अब Apple के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्पल स्टोर पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डालने पर गेट का ऑप्शन आएगा। जिस पर क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। एप्पल यूजर्स के लिए ऐप का साइज 1.9 जीबी हैं। यह गेम सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जिनकी उम्र 17 साल से ज्यादा हैं। इस गेम में आपको अंग्रेजी भाषा मिलेगी और यह 12+ वर्ष आयुवर्ग के लिए हैं।
लॉगिन करने पर iOS यूजर्स को मिलेगा रिवार्ड-
आईओएस यूजर्स के लिए पिछले कई समय से इसे लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही थीं। रिपोर्ट की माने तो इसे अगस्त में ही लॉन्च करने की बात की जा रही थी। Android पर इस गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा भी पार कर लिया है। लैंडमार्क के साथ ही Krafton ने प्लेयर के लिए एक्सक्लूसिव रिवार्ड भी घोषित किया हैं। एप्पल यूजर्स को गेम में लाॅग-इन करने के बाद यह रिवार्ड दिया जाएगा।
Apple यूजर्स को लंबे समय से था इंतजार-
एप्पल यूजर्स पिछले ढाई महीने से इस गेम का एप्पल वर्जन लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थें। पिछले साल सितंबर में Pubg मोबाइल और Pubg मोबाइल लाइट भारत में बैन होने के बाद से ही एप्पल यूजेस भारत में इस गेम के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थें।
JioPhone Next की जानकारी फिर हुई लीक, 4 हजार रुपए से भी कम में मिलेगा फोन
ऐसे डाउनलोड करें बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया-
एप्पल यूजर्स इस गेम को एप्पल स्टोर पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम का डेवलपर Krafton है और इस गेम में लॉगिन करने के बाद प्लेयर को लॉग-इन रिवार्ड के तौर पर कुछ इन-गेम आइटम्स भी मिल सकते हैं। जिन यूजर्स को अभी अपने एप्पल ऐप स्टोर पर यह गेम नहीं दिख रहा हैं। वह थोड़ा इंतजार करें क्योंकि कंपनी अभी भी इसे धीरे-धीरे रोल आउट कर रही हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा भी की जानी है।
जानें, ब्लड शुगर से जुड़ी कुछ खास बातें और इसके टेस्ट के बारे में सबकुछ