दुनिया

Panjshir Valley Update: तालिबान और विद्रोहियों के बीच घमासान जारी, 300 के बाद 50 और उतारे गए मौत के घाट

तालिबान ने भले ही पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में कर लिया हो लेकिन तालिबानियों के लिए पंजशीर घाटी ( Panjshir Valley) पर कब्जा करना आसान नहीं है।

तालिबान ने भले ही पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में कर लिया हो लेकिन तालिबानियों के लिए पंजशीर घाटी ( Panjshir Valley) पर कब्जा करना आसान नहीं है। इसके बावजूद तालिबान लगातार पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने साथियों को भेज रहा है। पंजशीर घाटी के बाद अब पंजशीर के अंदराब जिले में तालिबानियों और नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों के बीच जमकर खूनी लड़ाई हुई। इस लड़ाई में 50 से अधिक तालिबानियों के मारे जाने की सूचना मिली है और 20 से अधिक तालिबान आतंकी को नॉर्दन एलायंस ने बंधक भी बना लिया है।

तालिबान के क्षेत्रीय कमांडर भी हुए ढेर-

इससे पहले विद्रोहियों ने पंजशीर घाटी में 300 तालिबान आतंकियों को ढेर कर दिया था। तो वहीं कई आतंकियों को अपना बंधक भी बना लिया है। अब विद्रोहियों ने 50 और आतंकी को मार गिराया है और 20 तालिबानियों को बंधक बना लिया है। इस लड़ाई में तालिबान के क्षेत्रीय कमांडर की भी मारे जाने की खबर सामने आई है। लेकिन इसकी पुष्टि अभी तालिबानियों द्वारा नहीं की गई है। जबकि इस जंग में नॉर्दन एलायंस के एक सैनिक की मौत हो गई है और 6 घायल हुए हैं।

पंजशीर पर तालिबानियों द्वारा कब्जा करने की कोशिश जारी-

तालिबानियों ने पूरे अफगानिस्तान पर भले ही कब्जा कर लिया हो लेकिन पंजशीर पर अभी भी वह कब्जा नहीं कर पाया है। जिसको लेकर लगातार संघर्ष जारी है। वहीं नॉर्दन एलायंस को लीड कर रहे अहमद मसूद ने कहा है कि अगर युद्ध होता है तो हमारे जवान जंग के लिए तैयार हैं, अगर बातचीत से कोई बीच का रास्ता निकलता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।

Tiger 3 Salman Khan का जासूस वाला फस्ट लुक हुआ वायरल, इसमें Emraan Hashmi कहां हैं

विद्रोहियों की 9 हजार फौज जंग के लिए है तैयार-

विद्रोहियों और तालिबानियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। ऐसे में एएफपी न्यूज़ एजेंसी से रजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता अली मैसम नजारी ने बताया है कि अहमद मसूद ने पंजशीर में विद्रोही नेताओं को साथ हाथ मिला लिया है और अफगान फौज और तालिबान विद्रोही को भी इकट्ठा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तालिबानियों के खिलाफ करीब 9 हजार लड़ाकों की फौज तैयार है। इस फौज को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है और गाड़ियां और हथियार भी मौजूद हैं। नजारी ने यह भी कहा कि वो सरकार चलाने के लिए नई व्यवस्था चाहते हैं और इसके लिए बातचीत के लिए भी तैयार हैं। पर जरूरत पड़ी तो वो जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Panjshir Valley में 300 आतंकी हुए ढेर, आफगान के जाबांजो ने तालिबान के खिलाफ थामी कमान

अमेरिकी सैनिकों के लौटने पर सरकार बनाएगी तालिबान-

तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने को लेकर एक अहम फैसला जारी किया है। तालिबान ने कहा है कि जब तक पूरी तरह से अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान छोड़ अपने देश वापस नहीं जाते तब तक वह अफगानिस्तान में सरकार का गठन की घोषणा नहीं करेगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने 2 तालिबानी सूत्रों के हवाले से दी है। तालिबानी सूत्रों का कहना है‌ कि तालिबान तब तक सरकार का गठन नहीं करेगा। जब तक अमेरिका के एक- एक सैनिक वापस नहीं लौट जाते। इस खबर की पुष्टि एक और संगठन के द्वारा भी की गई है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button