सिक्योरिटी चेक के बिना घुसे जा रहे थे सलमान, CISF जवान ने दिखाया हाथ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CISF के जवान ने सलमान खान (Salman Khan) को रोक लिया है। सलमान खान अपनी फिल्म TIGER 3 की शूटिंग के लिए विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CISF के जवान ने सलमान खान (Salman Khan) को रोक लिया है। सलमान खान अपनी फिल्म TIGER 3 की शूटिंग के लिए विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे। इसी बीच वो चेंकिग के बिना अंदर जाते दिखे। जिसके बाद वहां मौजूद CISF के जवान ने उन्हे वहीं रोक लिया।
सलमान खान को गेट पर रुकना पड़ा-
सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म TIGER 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे। वीडियो में सलमान खान अपनी गाड़ी से उतर कर एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर जाते देखाई देते हैं। इसी बीच अभिनेता सलमान खान का हवाई अड्डे पर फोटोग्राफरों और प्रशंसकों ने स्वागत किया। कई दिनों के बाद सलमान खान को देख न्यूज वालों ने उनसे फोटो खींचवाने के लिए कहा। सलमान कुछ सेकेंड के लिए रुके और फिर आगे बढ़ने लगे।
CISF के जवान ने कहा पीछे जाओ-
सलमान खान अभी एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर पहुंचे ही थे कि CISF के एक जवान ने उन्हें रोक लेते हैं। रोकने के बाद उनसे सुरक्षा जांच कराने के लिए कहते हैं। वहीं खड़े अन्य अधिकारी बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करते हुए पीछे जाने को कहते हैं। विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। भयानी ने कैप्शन में लिखा, कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की शूटिंग के लिए विदेश जाते हुए सलमान खान।
View this post on Instagram
अफगान छात्रों को गोद लेगी Sarhad NGO, पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी यह अनुमति
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट-
इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह वीडियो देख कई लोगों ने अपना काम करने के लिए अधिकारी की प्रशंसा की। वीडियो देखकर ऑफिसर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं सलमान का प्रशंसक हूं, लेकिन मुझसे सबसे अच्छा तब लगा जब सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर ने रोका सलमान को। “सैल्यूट CISF ऑफिसर…को।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्यार जिस तरह से CISF के अधिकारी ने इस एक्टर को बिना सत्यापन के अंदर जाने के लिए रोका.. हमारे जवानों से प्यार करो..कुछ अधिकारी के अच्छे लुक्स से प्रभावित भी हुए।
कोरोना से बढ़ती मौतों के कारण लॉक हुआ श्रीलंका, भारत में डॉ गुलेरिया ने जारी की यह चेतावनी
Tiger 3 की शूटिंग के लिए सलमा-कैटरीना विदेश में-
बता दें टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इसमें इमरान हाशमी भी खलनायक के रूप में दिखेंगे। यह फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी टाइगर फिल्म है। सलमान और कैटरीना ने Ek Tha Tiger में अभिनय किया, जो कबीर खान द्वारा निर्देशित और 2012 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने 2017 में Tiger Zinda Hai नामक एक सीक्वल के साथ वापसी की, जिसे अली अब्बास ज़फ़र ने अभिनय किया था। टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने कर रहे हैं।