Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दिल्लीवासियों को ऐसी सरकार चाहिए जो निर्धनों के लिए आवास, दिल्ली का आधुनिकीकरण और हर घर में जल की सुविधा उपलब्ध करा सके।
आज दिल्ली के यमुना खादर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार और झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के 25 साल के शासन में दिल्ली की समस्या जस की तस बनी हुई है और दोनों पार्टियों ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी अभी भी यातायात जाम, गंदगी और धूल, गड्ढों, ओवरफ्लो सीवेज, जलभराव और प्रदूषण से ग्रस्त है।
पीएम मोदी ने कहा कि रैली में जो दृश्य देखने को मिला वह दिल्ली के मूड और दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर लोगों से किए गए सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे और यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे और अगले 25-30 साल की तैयारी की जाएगी। पीएम मोदी ने यमुना प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की टिप्पणी की भी आलोचना की। प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे चुनाव में हार के डर से चिंतित हैं।
संबोधन से पहले पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वे लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं।