फटा-फट

दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता ख़राब श्रेणी में , सुबह 6 बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 249 दर्ज

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता ख़राब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह छह बजे औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक ढाई सौ को पार कर गया है। शहर के आर के पुरम स्टेशन पर वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 284, बवाना में 290, द्वारका सेक्टर-8 में 278, रोहिणी में भी 278, बुराड़ी क्रॉसिंग में 263, पंजाबी बाग में 267 और मुंडका स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन सुबह और रात के समय धुंध और हल्‍का कोहरा छाए रहने की सम्‍भावना है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2