
टेस्ट मैच (IND Vs ENG Test) की यही तो खासियत होती है। खेल कब पलट जाए कोई नहीं कह सकता। पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा, लेकिन अगले तीन दिन तक टीम गेम से पूरी तरह बाहर रही। चौथे दिन स्टंप्स के बाद तो इंग्लैंड जीत का प्रबल दावेदार था, लेकिन अब पांचवें दिन अंग्रेजों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेजबानों के सामने मैच बचाने की चुनौती है। यह सब कुछ मुमकिन हो पाया मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दोनों भारतीय गेंदबाजों की बदौलत जिन्होंने बल्ले से कमाल कर दिखाया।
Shami-Bumrah ने बनाया ने तोड़ा पूराना रिकॉर्ड-
IND Vs ENG Test में नौवें विकेट के लिए Shami-Bumrah ने मिलकर नाबाद 89 रन जोड़े। यह भारत के लिए नया रेकॉर्ड है। इससे पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नौवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन कपिल देव और मदन लाल की जोड़ी ने बनाए थे। 1982 में दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई थी। 1952 में जी रामचंद और एस शिंदे ने भी मिलकर 54 रन जोड़े थे।

इन दोनों ने IND Vs ENG Test में बढ़ाई अंग्रेजों की दिक्कत-
भारत ने सुबह छह विकेट (IND Vs ENG Test) पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा शमी और बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन से पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गईं। जोकि सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जल्दी आउट करने के बाद बेहतर स्थिति में दिख रहे थे।
Ola Electric Scooter देश में लॉन्च, जाने Price, Mileage और Specification यहां
जेम्स एंडरसन और मोईन अली जैसे गेदबाजों का किया सामना-
शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारतीय टीम (IND Vs ENG Test) आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रनों की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया।
Exceptional display of grit & determination by @MdShami11 and @Jaspritbumrah93 when #TeamIndia 🇮🇳 was in trouble. This partnership defines this team’s character. They rise when the chips are down. To do it @HomeOfCricket makes it special. Kudos to @ImIshant too #EngvInd pic.twitter.com/gKSDRIRhG2
— Jay Shah (@JayShah) August 16, 2021
इंग्लैंज के खिलाड़ियों के निकाले पसीने-
सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वे बिना किसी दबाव के खेले। ऐसे में शमी के फ्लिक और बुमराह के ड्राइव इंग्लैंड के खिलाड़ियों की और परेशानी बढ़ा रहे थे। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने फायदा उठाया।
Waah ! Mazaa aa gaya.
What a wonderful partnership between Shami and Bumrah. They may not have the best of techniques but from experience i Can say that bowlers have a big heart. And Ishant, Shami and Bumrah have displayed just that today at a decisive stage in the #LordsTest . pic.twitter.com/y72j3BRdpB— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2021
PM Modi ने पूरा किया अपना वादा, ओलंपिक वीरों से मुलाकात कर PV Sindhu के साथ खाई Ice-Cream
46 गेदों पर 22 रन बना आउट हुए ऋषभ पंत-
सुबह भारतीय टीम (IND Vs ENG Test) का दारोमदार पंत (46 गेंदों पर 22 रन) पर था लेकिन वह एंडरसन की गेंद पर विश्वसनीय चौका जड़ने के बाद ओली रॉबिन्सन (41 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठें। उनके साथ खेल रहे इशांत शर्मा ने 24 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। और फिर रॉबिन्सन की गेंद पर वो भी एल बी डब्ल्यू आउट हो गए।