दिल्ली

Delhi Covid-19 Update: पिछले 24 घंटो में सामने आए 384 मामले, 11 मई के बाद सबसे कम अकड़े

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) के 384 नए मामले सामने आए हैं। 11 मई के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों के ये अकड़े एक दिन में सबसे कम है। वहीं, 384 नए मामलों के साथ दिल्ली में Covid-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब 6,27,256 हो गई है। पिछली बार दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 310 नए मामलों की रिपोर्ट 11 मई को हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटो में 727 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि इस वायरस से 12 लोगों की जान चली गई।

दिल्ली में एक दिन दर्ज हुए सबसे कम मामले-
इसी के साथ दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4689 हो गई है। यह राजधानी दिल्ली में 8 मई के बाद से सक्रिय Covid-19 मामलों की सबसे कम संख्या है। इस बीच, पिछले 24 घंटो में इस वायरस से कुल 727 मरीज ठीक हुए हैं, जिनकी कुल संख्या अब 6,11,970 हो गई है। वहीं, 12 लोगों को इस ख़तरनाक वायरस से मौत हो चुकी है।

Delhi Covid-19 Update-
बता दें, दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी 19 अगस्त के सबसे कम है। रविवार को यानी 4 जनवरी को दिल्ली में 424 ताज़ा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले सात महीने में सबसे कम है। यह सभी आंकड़े दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक है।

रविवार को हुए 68 हजारे से अधिक कोरोना टेस्ट-
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को किए गए 68,759 परीक्षणों में से कोरोना वायरस के 424 नए मामले दर्ज किए गए। जिनमें 39,217 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 29,542 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।

लव जिहाद के खिलाफ कानून के समर्थन में आए 224 पूर्व अफसर

इंडिया कोरोना वायरस अपडेट-
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,505 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि लगभग 19,557 ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 1,03,40,470 हो गई है, जिसमें 2,43,953 मामले सक्रिय है और 99,46,867 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 214 मौतों की संख्या दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या 1,49,649 हो गई।

Jharkhand Board Exam 2021: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस दिन होगी शुरू, यहां देखे शेड्यूल

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button