‘जोश के साथ होश को बनाए रखना है’ – जीत के बाद बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में जीत के बाद सभी को सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण का इंतेजार था। जैसे ही सीएम योगी लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश दफ्तर से बाहर निकले होली के रंगों का उड़ना शुरु हो गया। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी ने जमकर होली खेली।
Winning Speech of Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में जीत के बाद सभी को सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण का इंतेजार था। जैसे ही सीएम योगी लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश दफ्तर से बाहर निकले होली के रंगों का उड़ना शुरु हो गया। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी ने जमकर होली खेली। सीएम योगी भी जीत के रंग में रंगा-रंग हो गए। इसके बाद प्रचंड जीत के लिए जनता को धन्यवाद देने के लिए योगी आदित्यनाथ ने माइक संभाला।
सीएम योगी ने कुछ तरह की की शुरुआत –
उत्तर प्रदेश में जीत के बाद यह पहली बार था जब सीएम योगी जनता और अपने कार्यकर्ताओं के बीच में आए थे। सीएम योगी ने हाथ जोड़े उसके बाद कहा, “भाईयों… बहनों… प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इससे साफ है कि जनता ने विकास और सुशासन को आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष का, गृह मंत्री का, रक्षा मंत्री और तमाम नेताओं का अभिनंदन करता हूं।”
सहयोगी पार्टियों को सीएम योगी का धन्यवाद –
सीएम योगी ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश पर विशेष रुप से देश और दुनिया की निगाह थी। आज भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल अपना दल (एस) और निसाद राज पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत को प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन का ह्रदय से अभिनंदन और प्रणाम। कार्यकर्ताओं का अभिनंदन जिनकी वजह से ये अवसर प्राप्त हुआ है।”
चुनाव आयोग और पुलिस का किया धन्यवाद –
सीएम योगी ने कहा कि सात चरणों में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनावों के लिए सभी का धन्यवाद। जिस तरह से चुनाव के समय में भ्रामक प्रचार चलाए जा रहे थे उससे ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत से विजई बनाया है। कोरोना जैसी महामारी के बावजूद लोकतंत्र के पर्व को सपंन्न करवाने का पूरा सहयोग दिया है। निर्वाचन आयोग को धन्यवाद, पुलिस विभाग को धन्यवाद।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में… https://t.co/jAQm3W04Py
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 10, 2022
सुशासन की राह पर उत्तर प्रदेश – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के साथ उत्तर प्रदेश में सुशासन में मार्ग दर्शन मिला रहा है। अब हम सभी को सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ाना होगा।
Azam Khan Election Result: रामपुर में नहीं खिला कमल जेल से साइकिल सवार Azam Khan की जीत
जातिवाद परिवारवाद और वंशवाद खत्म – सीएम योगी
सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद को खत्म करते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है। अब जिम्मेदारी है एक बार फिर से हमें सुरक्षा, विकास और सुशासमन के मुद्दों पर फिर से खड़ा उतरना ही होगा।
सीएम योगी ने गिनवा दिए ये कार्य –
सीएम योगी ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं, शौचालय, आवास, बिजली स्वास्थ्य, बीमा, कोरोना संकट के समय राशन दिलवाना ये सब कार्य थे जिसकी वजह से जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुत दिया है। जोश में आकर होश नहीं खोना है। जनता के लिए काम करते रहना है।