राज्यउत्तर प्रदेश

‘इजरायल का मजा चाहिए अगर अपने ही देश में कभी चले आना उत्तर प्रदेश में’- लंगड़ा ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। आज शाम के समय नोएडा पुलिस ने एक और बदमाश का एनकाउंटर कर दिया।

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा (UP Encounter) जारी है। आज शाम के समय नोएडा पुलिस ने एक और बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। थाना इकोटेक-3 सेंट्रल नोएडा पुलिस और आगरा से फरार चल रहा 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश सचिन चौहान उर्फ पप्पू गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

यूपी पुलिस पर गोली चलाना पड़ा भारी हुआ एनकाउंटर-

इस एनकाउंटर (UP Encounter) को लेकर DCP सेंट्रेल नोएडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने उल्टे ही पुलिसवालों पर ही गोली चला दी। बाइक से भागते हुए और गोली चलाते हुए अचानक से बदमाश मोटरसाइकल लेकर गिर गया। और फिर गोली चलाते हुए पैदल ही भागने लगा। जिस पर पुलिस ने रोकने के लिए इस बदमाश के पैर पर गोली मारी। और फिर इलाज के लिए इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बदमाश पर मर्डर के साथ ही अन्य मामले पुलिस थाने में दर्ज है।

Harley-Davidson की Pan America 1250 बाइक आने से पहले ही, भारत के लोगों ने खरीद ली

UP Encounter पर बोले सलभ मनी त्रिपाठी-

इस एनकाउंटर (UP Encounter) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार और भारतीय जनता पार्टी,उप्र में कार्यसमिति सदस्य सलभ मनी त्रिपाठी ने भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में सलभ मनी ने उत्तर प्रदेश की तुलना इजराइल से कर दी। उन्होने लिखा कि ‘इजरायल का मजा चाहिए अगर अपने ही देश में कभी चले आना उत्तर प्रदेश में’।

Lucknow Girl के बाद Pune Girl आई सामने, सड़क पर लेट की ऐसी हरकत कि लगा जाम!

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button