बारिश भरोसे खतरनाक प्रदूषण, इस तारीख को मिल सकती है राहत
राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर घुल चुका है। प्रदूषण एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर है। इसी बीच मौसम विज्ञान की तरफ से बारिश (Delhi Rain) को लेकर भविष्यवाणी की गई है।
राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर घुल चुका है। प्रदूषण एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर है। इसी बीच मौसम विज्ञान की तरफ से बारिश (Delhi Rain) को लेकर भविष्यवाणी की गई है। यह भविष्यवाणी आज उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे तटीय राज्यों में बारिश को लेकर है। इसके बाद यही बारिश भारत के मध्यवर्ती राज्य मध्य प्रदेश से होते हुए दिल्ली तक आने की संभावना है। दिल्ली के साथ ही राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
इस तारीख पर हो सकती है दिल्ली में बारिश-
मौसम विज्ञान के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 30 नंवबर से बारिश शुरु हो जाएगी। यही बारिश दिल्ली तक 2 दिसंबर के बाद कभी भी पहुंच सकती है। बारिश होने से न केवल दिल्ली में तापमान कम होगा और सर्दियों बढ़ेंगी बल्की इससे प्रदूषण के स्तर में भी सुधार को देखा जा रहा है।
♦ Isolated to scattered rainfall accompanied with thunderstorm/lightning likely over West Madhya Pradesh, East Rajasthan, Haryana, West Uttar Pradesh during 01st-02nd with maximum activity on 02nd December. Isolated heavy rainfall likely over southeast Rajasthan on 02nd December
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2021
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने किया यह एलान
दिल्ली में सांस नहीं प्रदूषण है-
दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का जीवन खतरे पर है। खासकर की उन लोगों का जिनको अस्थमा और सांस संबंधी दिक्कत है। शरीर को ऑक्सीजन की जरुरत होती है लेकिन दिल्ली में ऑक्सीजन के नाम पर प्रदूषण की जहरिली हवा आपके फेफड़ों में घुस रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए। इनमें दिल्ली के बाहर से आने वाले पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों पर बैन शामिल है। इसी के साथ ही निर्माण गतिविधियों को रोकना भी है। जिससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण कम हो सके। इसके बावजूद दिल्ली का प्रदूषण अब कम नही हो रहा है।