Tokyo 2020 बैडमिंटन में PV Sindhu ने ब्रांज मेडल किया अपने नाम
Tokyo 2020 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu Won Bronze) ने देश के लिए ब्रांज मेडल जीत लिया है। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उनका मुकाबला ब्रांज मेडल के लिए था।
Tokyo 2020 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu Won Bronze) ने देश के लिए ब्रांज मेडल जीत लिया है। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उनका मुकाबला ब्रांज मेडल के लिए था। इस मुकाबले में उनके सामने विश्व की नौवें नंबर बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की बिंगजियाओ थीं। पीवी सिंधु ने मुकाबले में पहले से ही बढ़त बना ली थी। जिसका फायदा उन्हे अंत तक मिला और 2-0 से मात दी।
विश्व चैंपियन पीवी सिंधु इस जीत के साथ ही देश के लिए ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इसी के साथ पहले सिल्वर और अब भारत की झोली में ब्रांज मेडल आ गया है। पीवी सिंधु से सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। शुरुआत में उनके जिस तरह से पीवी सिंधु ने मुकाबले जीते उससे ये साफ था कि गोल्ड आना पक्का है। लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार से उनका ये सपना पूरा ना हो सका।
So far in the head-to-head battle: He Bing Jiao 9️⃣ – 6️⃣ PV Sindhu 🏸
Will it be a second #Olympics medal for @Pvsindhu1, or Bing Jiao's first? 👇#Tokyo2020 | #Badminton | #StrongerTogether pic.twitter.com/KCELTRwEpd
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 1, 2021
टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल अपने नाम करने के बाद अब भारत के पास एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल आ गया है। पदकों की श्रृखंला में भारत का स्थान 62वां है। जबकि सबसे पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर अमेरिका है।