Tokyo 2020 Hockey सेमीफाइनल मुकाबले में हारा भारत, पीएम देख रहे थे मैच
Tokyo 2020 के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया था। सेमीफाइनल में मुकाबला बेल्जियम (India Vs Belgium) के खिलाफ था।
Tokyo 2020 के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया था। सेमीफाइनल में मुकाबला बेल्जियम (India Vs Belgium) के खिलाफ था। पहले तीन क्वार्टर में मुकाबला कांटे का रहा। जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे। लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंत में बेल्जियम ने अपना तीसरा गोल दाग दिया। बेल्जियम के तीसरे गोल के बाद दबाव सारा भारत की टीम पर था। लेकिन ये दबाव बढ़ता ही गया। और एक के बाद एक कुल 5 गोल बेल्जियम की टीम ने दाग कर मुकाबले में 5-2 से जीत हासिल कर ली।
#IND have lost the semi-final against #BEL by 2-5. 💔
They are still in the medal hunt as they will fight it out in the #bronze medal match. #Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Hockey
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 3, 2021
Tokyo 2020 Hockey सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम से हारा भारत
तीसरे क्वार्टर में बिगड़ा मैच-
बेल्जियम और भारत की तरफ से शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया गया। दोनों टीमें फार्म में थी। लेकिन तीसरे क्वार्टर के बाद मैच पूरी तरह से बेल्जियम के पाले में जाता हुआ दिखाई देने लगा। एक के बाद एक बेल्जियम को मिले पेनल्टी कॉर्नर के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई थी। इसी दबाव का फायदा बेल्जियम ने भारत को समय पास करने के लिए उठाया। इसमें बेल्जियम की टीम कामयाब भी रही।
पीएम मोदी देख रहे थे India Vs Belgium Match-
जैसे ही Tokyo 2020 में भारत बनाम बेल्जियम का मुकाबला शुरु हुआ। वैसे ही पीएम मोदी ने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि वो भी ये मैच देख रहे हैं। उन्होने ट्वीट में लिखा कि मैं भी भारत बनाम बेल्जियम सेमीफाइनल मैच टोक्यो 2020 देख रहा हूं। मुझे टीम और उसकी स्किल्स पर गर्व है। मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
I’m watching the India vs Belgium Hockey Men’s Semi Final at #Tokyo2020. Proud of our team and their skills. Wishing them the very best!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
पीएम मोदी ने e-RUPI को किया लॉन्च, 10 पॉइंट में समझें इसके फायदे