IPL 2021 CSK Vs MI 1st Innings Highlights: Ruturaj और Jadeja ने बचाई लाज, Boult और Milne पड़े भारी
Chennai Super King ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indian को 157 रनों का लक्ष्य दिया है। Chennai Super King की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआत के ही ओवर में Faf Du Plessis, Moeen Ali और Suresh Raina के रुप में तीन विकेट गिर गए।
Chennai Super King ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indian को 157 रनों का लक्ष्य दिया है। Chennai Super King की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआत के ही ओवर में Faf Du Plessis, Moeen Ali और Suresh Raina के रुप में तीन विकेट गिर गए। जिसके बाद पूरा जिम्मा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और Ruturaj Gaikwad के कंघों पर था। लेकिन धोनी भी ज्यादा कुछ ना कर सके और मात्र तीन रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद Ravindra Jadeja ने Ruturaj Gaikwad के साथ Chennai Super King की गिरती हुई दिवार को संभाला।
CSK की तरफ आज के टॉप तीन बल्लेबाज-
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आज सबसे ज्यादा रन Ruturaj Gaikwad ने 88 रन बनाए। इसके बाद Ravindra Jadeja ने 33 गेंद पर 26 रन बनाए। तीसरे नंबर पर Dwayne Bravo हैं जोकि आठवे नंबर पर आएं उन्होने 23 रन बनाए।
IPL 2021 CSK Vs MI LIVE SCORE: MS Dhoni और Ruturaj Gaikwad ने संभाली कमान
Mumbai Indians के टॉप तीन गेंदबाज-
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए Trent Boult, Adam Milne और Jasprit Bumrah ने दो विकेट लिए। Trent Boult ने कुल चार ओवर में 35 रन दिए। जबकि Adam Milne ने चार ओवर में 21 रन दिए। तो वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से अंतिम ओवर Jasprit Bumrah ने डाला। जिन्होने चार ओवर में 33 रन दिए।