आईपीएल

IPL के दिवानों को अब BCCI ने दिया यह तोहफा

IPL 2022 का खेल 26 मार्च से जारी है। खेल के बीच अभी भी स्टेडियम खाली ही है। इस बीच BCCI ने आईपीएल फैंस के लिए एक नया तोहफा दे दिया।

IPL 2022 का खेल 26 मार्च से जारी है। खेल के बीच अभी भी स्टेडियम खाली ही है। इस बीच BCCI ने आईपीएल फैंस के लिए एक नया तोहफा दे दिया। अभी तक स्टेडियम की कुल बैठने की सीट के हिसाब से सिर्फ 25 प्रतिशत ही फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति थी। लेकिन अब इस पहरे पर बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी एक अब स्टेडियम आईपीएम फैंस से आधा भरा हुआ नजर आएगा।

Book My Show पर हुई यह घोषणा –

बुक माइ शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां हर एक एवेंट की टिकट खरीदने को मिलती हैं। इसी प्लेटफॉर्म पर आईपीएल फैंस के लिए यह घोषणा भी की गई। इसमें लिखा गया, “मैचों के अगले सेट के लिए टिकटों की बिक्री लाइव है, क्योंकि बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है, जिसे पहले 25% तक सीमित कर दिया गया था, जिससे पूरे भारत में आईपीएल के प्रशंसकों को आईपीएल एक्सन का पूरा अनुभव मिलेगा।”

महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद बीसीसीआई का फैसला –

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को 2 अप्रैल से राज्य में सभी कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने भी स्टेडियम के अंदर आईपीएल के फैंस की एंट्री पर अब 50 प्रतिशत की छुट दे दी है। इससे अब आईपीएल फैंस 2 वर्षों के बाद अपने चहेते खिलाड़ियों को लाइव देख मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

RCB के गेंदबाजों ने तोड़ा 14 साल पुराना IPL का यह रिकॉर्ड, 200 रन बनाने के बाद भी नहीं मिला जीत का स्वाद

यहां और ऐसे करें आईपीएल 2022 के लिए टिकट बुक –

अगर आप भी खोज रहे हैं कि आईपीएल की टिकट कैसे बुक करें तो अब आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट- www.iplt20.com पर लॉग इन कर सकते हैं और इस लेटेस्ट आईपीएल सीजन के लिए टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आप ऑनलाइन एप बुक माई शो के माध्यम से भी अपनी आईपीएल की टिकट बुक कर सकते हैं।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button