Pippa Hindi Movie Review: ईशान खट्टर ने किया निराश
पिप्पा फिल्म (Pippa Movie) जिसमे ईशान खट्टर मुख्य किरदार मे हैं, क्या आप इस फिल्म को देखने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह समीक्षा काफी मददगार या समय बचाउ साबित हो सकती है।
ईशान खट्टर (Ishan Khattar) की फिल्म पिप्पा, (Pippa Movie) 10 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्रायम पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म पूर्वी-पश्चिमी पाकिस्तान के विभाजन, बांग्लादेश (Bangladesh) के निर्माण में भारतीय सरकार, आर्मी की भूमिका को दिखाती है। इस फिल्म मे खूफिया अधिकारी के किरदार में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) भी हैं।
इशान खट्टर ने इन कारणों से किया निराश –
पिप्पा फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जिसको हमने कभी किताबों में पढ़ा था वैसा कुछ पहली बार फिल्मों के माध्यम से देखने को मिल रहा है। लेकिन जिन बाहादुर सिपाहियों की गाथा हमने सुनी थी उनके किरदार में ईशान खट्टर जैसा अभिनेता कहीं भी फिट बैठता नजर नहीं आता है। इसके पिछे बड़ी वजह ईशान खट्टर का शरीर जो एक रोमांटिक हिरो वाला है ना कि वीरता के लिए। कही कही ऐसा भी लगा कि ईशान खट्टर अब ज्यादा ही खराब एक्टिंग कर रहे हैं।
Gadar 2 Dialogue: Sunny Deol के दहाड़ भरे डायलॉग्स
पिप्पा फिल्म के डायलॉग्स काफी दमदार लिखे गए हैं। लेकिन जब वह अभिनेता ईशान खट्टर की जुबा से निकलते हैं तो ऐसा लगता है कोई बच्चा उन्हे बोल रहा है और उन डायलॉग्स की ताकत फूस्स हो जाती है। ईशान कट्टर की जगह अगर इस फिल्म में विक्की कौशल, रणवीर सिंह होते तो ज्यादा अच्छा होता।
इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं फ्लोरा डेविड जैकब का इस किरदार के लिए चयन भी ज्यादा ठीक नहीं लगा। उनके किरदार को देख के ऐसा लगा कि यह वह इंदिरा तो नहीं जिन्होने बंग्लादेश को बनाया।
जबरदस्त है पिप्पा मूवी (Pippa Movie) की कहानी –
मुक्ति वाहिनी, खूफिया संस्थाएं, भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना, इन सबको जोड़कर बांग्लादेश का विभाजन की कहानी बन जाती है। पिप्पा एक रुसी तोप का नाम है। जोकि जमीन पर चलने के साथ पानी में तैरता भी है। इस तोप को भारत ने रुस से खरीदा था। इस तोप में से एक का नाम पिप्पा है। जिसकी ताकत को आप इस फिल्म में देख सकते हैं।
इस फिल्म में ईशान का नाम कैप्टन बलराम मेहता है जिन्हे महज 26 साल की उम्र में जंग पर जाने का मैका मिलता है। कैप्टन बलराम मेहता का परिवार पाकिस्तान के रावल पिंड़ी से है जोकि अब विभाजन के बाद भारत आ गया है। कैप्टन बलराम के बड़े भाई राम भी आर्मी में कैप्टन हैं। वहीं इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी बहन के किरदार में है जोकि एक खूफिया एजेंट हैं। एक ही परिवार में सभी देशभक्त।
मृणाल ठाकुर के लिए देखें फिल्म –
अगर आप मृणाल के दिवाने हैं तो आपको यह फिल्म उनके लिए जरुर देखनी चाहिए। क्योंकि इस फिल्म में उनकी अदा और जलावा दोनो ही कायम हैं। उनके किरदार को देखकर आप भी दिवाने हो सकते हैं। उनके चेहरे की मासूमियत आपको उनके किरदार सीता-रामम की याद भी दिला ही देगा।