
दिल्ली पुलिस के एक नशे में धुत कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया (Delhi Police Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है। नशे में धुत जवान रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहा था। जिससे दिल्ली की सड़कों पर जाम लग गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जवान किस तरह हाथ में डंडा लेकर दमकल कर्मियों को धक्का दे रहा है और दमकल कर्मियों का मोबाइल भी छीनने की कोशिश कर रहा है।
उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली थाने में तैनात कॉन्स्टेबल जितेंद्र शराब के नशे में गलत साइड अपनी गाड़ी चला रहा था। जिस वजह से सड़क पर जाम लग गया। उसी वक्त वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकल रही थी। जोकि जाम में फस गईं। जब जवान से दमकल कर्मियों ने गाड़ी हटाने को कहा तो नशे में धुत जवान उनसे हाथापाई करने लगा।
A #Delhi Police constable (In plain clothes) thrashed and abuses a Delhi Fire Services worker when the fire service worker tried to stop him driving on the wrong side of the road in Samaypur Badli area yesterday. The police constable has been suspended. pic.twitter.com/eVOk8frSoa
— Akhlad khan (@BawaNaaved) August 20, 2021
पुलिस ने रखा कॉन्स्टेबल का पक्ष-
वहीं पुलिस की तरफ से यह कहा जा रहा है आरोपी जवान जितेंद्र ने आग बुझा कर लौट रहे दमकल कर्मियों को रोकना चाहा तो वह भड़क गए और जवान के साथ बदसलूकी करने लगे। जिस कारण जवान ने दमकल कर्मियों को मारने के लिए कार से डंडा निकाला।
BJP नेताओं ने किया राष्ट्रगान का अपमान, विरोध करने पर समाजसेवी को पुलिस ने पहुंचाया जेल!
दिल्ली DCP आउटर ने Delhi Police Viral Video देख कही यह बात-
दिल्ली डीसीपी आउटर के तरफ से यह कहा गया है कि वीडियो गुरुवार का है। जांच अभी चल रही है। जो भी गुनाहगार पाया जाएगा उसकी कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कनॉट प्लेस में लगने वाले Smog Tower की कीमत से लेकर खासियत तक जानें यहां
सस्पेंड हुए कॉन्स्टेबल जितेंद्र-
इस सारे घटना की किसी ने पूरी रिकॉर्डिंग करके उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया (Delhi Police Viral Video) है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही पुलिस कॉन्स्टेबल जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।