इन 52 खिलाड़ियों को मिलेगा Bhim Award
खेल विभाग हर साल अलग-अलग श्रेणी में 11 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार देता है। विभाग को 2017-18 में इस अवार्ड के लिए 13 आवेदन मिले थे। 2018-19 में 58, 2019-20 में 69 और 2020-21 में 71 खिलाड़ियों ने इस पदक के लिए आवेदन किया था। ऐसे में 2017-18 से लेकर अब तक आए आवेदनों में से ही पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
Bhim Award: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान समेत प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार भीम अवॉर्ड से नवाजेगी। 23 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। सोमवार देर शाम फाइनल सूची में 12 नए खिलाड़ियों के नाम जोड़े गए हैं और एक खिलाड़ी का नाम हटाया गया है। बता दें, ये अवॉर्ड पिछले चार साल से लंबित थे। खेल विभाग हर साल अलग-अलग श्रेणी में 11 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार देता है। विभाग को 2017-18 में इस अवार्ड के लिए 13 आवेदन मिले थे। 2018-19 में 58, 2019-20 में 69 और 2020-21 में 71 खिलाड़ियों ने इस पदक के लिए आवेदन किया था। ऐसे में 2017-18 से लेकर अब तक आए आवेदनों में से ही पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
कई बड़े खिलाडियों के नाम लिस्ट में शामिल
बीते 15 फरवरी को खेल विभाग ने 41 खिलाड़ियों की शुरुवाती लिस्ट जारी की थी। साथ ही दस दिन तक आपत्तियां मांगी थी। अब संशोधन के बाद अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। इस लिस्ट (Bhim Award) में ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम शामिल ह। इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, बॉक्सर मनोज कुमार और वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान आदि के नाम भी इस (Bhim Award) लिस्ट में शामिल हैं।