क्रिकेटखेल

Poonam Yadav के जन्मदिन पर यहां जानें उनकी नेशनल और इंटरनेशल पारी के बारे में

ICC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव (Poonam Yadav) को जन्मदिन (Birthday) की बधाई दी है।

ICC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव (Poonam Yadav) को जन्मदिन (Birthday) की बधाई दी है। यह वीडियो तब का है जब पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही मैच में 3 विकेट लिए थे। वहीं BCCI Women ने भी पूनम यादव की फोटो ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है।

यूपी के आगरा की रहने वाली हैं पूनम यादव-

बता दें कि पूनम यादव का जन्म 24 अगस्त 1991 को उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा में हुआ था। पूनम यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम में राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। पूनम यादव ने पहला इंटरनेशनल मैच 5 अप्रैल 2013 महिला T20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पूनम यादव अपना घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश और रेलवे के लिए खेलती हैं।

Ind Vs Eng तीसरे टेस्ट मैच से Cheteshwar Pujara हो सकते हैं आउट, यह है सबसे बड़ी वजह

पूनम यादव का इंटरनेशनल करियर-

30 वर्षीय भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने भारत के लिए अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.00 के औसत से 28 रन बनाकर और 13 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी 4-13 है। अगर T20 इंटरनेशनल की बात करें तो पूनम ने अब तक 23 मैच खेलते हुए 8 रन बनाए हैं और 34 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी 4-19 है।

महिला क्रिकेट टीम की युवराज, Deepti Sharma के जन्मदिन पर जाने कैसे सिर्फ 23 की उम्र में ही उन्होने हासिल किया ये मुकाम

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button