ICC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव (Poonam Yadav) को जन्मदिन (Birthday) की बधाई दी है। यह वीडियो तब का है जब पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही मैच में 3 विकेट लिए थे। वहीं BCCI Women ने भी पूनम यादव की फोटो ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है।
यूपी के आगरा की रहने वाली हैं पूनम यादव-
बता दें कि पूनम यादव का जन्म 24 अगस्त 1991 को उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा में हुआ था। पूनम यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम में राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। पूनम यादव ने पहला इंटरनेशनल मैच 5 अप्रैल 2013 महिला T20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पूनम यादव अपना घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश और रेलवे के लिए खेलती हैं।
Here’s wishing @poonam_yadav24 – #TeamIndia‘s leading wicket-taker in WT20Is – a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/c49ikuhrGn
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
Ind Vs Eng तीसरे टेस्ट मैच से Cheteshwar Pujara हो सकते हैं आउट, यह है सबसे बड़ी वजह
पूनम यादव का इंटरनेशनल करियर-
30 वर्षीय भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने भारत के लिए अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.00 के औसत से 28 रन बनाकर और 13 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी 4-13 है। अगर T20 इंटरनेशनल की बात करें तो पूनम ने अब तक 23 मैच खेलते हुए 8 रन बनाए हैं और 34 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी 4-19 है।
Happy birthday Poonam Yadav! 🎂
Relive her magical spell of 4/19 against Australia at the 2020 Women’s @T20WorldCup ✨ pic.twitter.com/i36jCvxcaH
— ICC (@ICC) August 24, 2021