गंगा नदी में बहाए गए लाशों का राज इन लोगों से जान लीजिए!
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से मारे गए लोगों के शव गंगा नदी में बहाए जाने की रिपोर्टों को सरकार भले ही खारिज करती रही हो लेनिक जमीनी हकीकत पर सच्चाई कुछ और ही है। योगी सरकार कहती आयी है कि गंगा में कोरोना संक्रमण मृतकों के शव नहीं बहाए गए हैं और न ही इसके किनारों पर रेत में दफनाए गए हैं।
Dead bodies in river ganga: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से मारे गए लोगों के शव गंगा नदी में बहाए जाने की रिपोर्टों को सरकार भले ही खारिज करती रही हो लेनिक जमीनी हकीकत पर सच्चाई कुछ और ही है। योगी सरकार कहती आयी है कि गंगा में कोरोना संक्रमण मृतकों के शव नहीं बहाए गए हैं और न ही इसके किनारों पर रेत में दफनाए गए हैं। इसको लेकर कई वीडियो और तसवीरें सामने आईं। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट में कुछ और देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कोरोना काल में सभी लाशों को गंगा में बहाया गया था और तस्वीरें भी प्रयागराज की ही थी। ऐसे में गंगा नदी में उन लाशों के तैरने का राज आप भी ग्राउंड ज़ीरों से सुनिए और देखिए हमारी यह प्रयागराज के संगम से सीधा ग्राउंड रिपोर्ट…..
दिल्ली के इस घर में कैसे हो गई एक साथ पांच लोगों की मौत!
Dead bodies in river ganga
Purvanchal Expressway के पास वाली सड़कों की ये दुर्दशा आप भी देख लीजिए!