फटा-फट
DMF घोटाला: आरोपियों पर लगा 8000 से ज्यादा पन्ने का चालान

प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने डीएमएफ घोटाला मामले में कल विशेष न्यायालय में आठ हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश किया। इसमें निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी माया वारियर सहित सोलह लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस बीच, एन्टी करप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा-ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज मामले में प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद एकल पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।