एजुकेशन

IGNOU January 2022 Session: पंजीकरण के लिए फिर बढ़ी तारीख, जल्द करें अप्लाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने पंजीकरण की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स दिसंबर लास्ट तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर IGNOU में प्रवेश ले सकते हैं।

IGNOU January 2022 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने पंजीकरण (Re Admission Ignou) की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 31 दिसंबर तक IGNOU में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स दिसंबर लास्ट तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर इग्नू में प्रवेश ले सकते हैं।

छात्रों के पास अब विभिन्न ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों, ग्रेजुएट प्रमाणपत्र (पीजी सर्टिफिकेट्स), ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी), सर्टिफिकेट्स और डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए एक और समय मिल गया है.

IGNOU जनवरी 2022 सत्र के लिए फिर से पंजीकरण करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के जरिए छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें जो कैंडिडेट्स पहले से ही इग्नू के पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं, उन्हें भी अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण करना होगा। कैंडिडेट्स यूजर नाम और पासवर्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सेवा केंद्र हेल्पलाइन ईमेल आईडी और संपर्क नंबर भी प्रदान किए हैं। जो इस प्रकर है-

छात्र सेवा केंद्र
Email id – [email protected],
Phone No. 011-29572513, 29572514

छात्र पंजीकरण प्रभाग-
Email id – [email protected],
Phone No. 011-29571301, 29571528

इसके अलावा एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय के किसी भी क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं.

बता दें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय स्नातक (ग्रेजुएट), स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट्स और प्रमाणपत्र कार्यक्रम (सर्टिफिकेट्स प्रोग्राम)और प्रशंसा/जागरूकता कार्यक्रमों (appreciation/awareness programmes) सहित विभिन्न विषयों में कार्यक्रम प्रदान करता है।

रिलेशनशिप को बनाए कामयाब Meenakshi Sundareshwar फिल्म के इन फेमस Dialogues के साथ

जनवरी 2022 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश के लिए ऐसे करें अप्लाई-

स्टेप 1: सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: मूल विवरण और चुने गए पाठ्यक्रम के साथ पंजीकरण करें

स्टेप 3: नामांकन संख्या सहित विवरण का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें

स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें

स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें

WhatsApp Voice Message में रोलआउट हुआ ये नया फीचर, जानें कैसे करता है काम!

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button