AXIS Energy ने राजस्थान में 445 मेगावॉट क्षमता का सौर संयंत्र शुरू किया
Axis Energy Services: ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूवेबल्स के साथ साझेदारी में 445 मेगावॉट का सौर संयंत्र शुरू किया हैं।
एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना ब्रुकफील्ड रिन्यूवेबल्स के साथ उसके संयुक्त उद्यम मंच ‘एबीसी रिन्यूवेबल्स’ का हिस्सा है। इसके तहत भारत में पांच गीगावॉट क्षमता के बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो की स्थापना की जानी है।
Redmi Note 10S: 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज वाले इस फोन पर धांसू ऑफर
बयान में कहा गया, ‘‘एबीसी रिन्यूवेबल्स मंच के तहत एक्सिस एनर्जी एंड ब्रुकफील्ड रिन्यूवेबल्स ने राजस्थान के जोधपुर में छह महीने के रिकॉर्ड वक्त में 445 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है।’
हालांकि कंपनी ने इस परियोजना से संबंधित वित्तीय विवरण नहीं दिया है। वैसे उद्योग जगत के अनुमानों के मुताबिक प्रत्येक मेगावॉट सौर ऊर्जा के लिए 4.5 करोड़ रुपये निवेश की जरूरत होती है।