विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.3% से बढ़ाकर किया 6.5%

वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ा दिया है। पहले जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.3% था, इसे अब बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है।
वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ा दिया है। पहले जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.3% था, इसे अब बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है। वर्ल्ड बैंक ने इसकी वजह मजबूत घरेलू मांग, ग्रामीण मांग में रिकवरी और कर सुधारों के सकारात्मक प्रभाव को बताया है।
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत इस साल भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा। उल्लेखनीय है रिजर्व बैंक ने भी अक्टूबर एमपीसी में चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय गवर्नर ने कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी में देखी गई तेजी बनी हुई है।
केंद्रीय गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी की विकास दर 7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 6.2 प्रतिशत रह सकती है। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 26 के लिए रिटेल महंगाई दर के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया, जो कि अगस्त 3.1 प्रतिशत पर था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए महंगाई दर के अनुमान को 2.1 प्रतिशत से घटाकर 1.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही के अनुमान को 3.1 प्रतिशत से घटाकर 1.8 प्रतिशत और चौथी तिमाही के लिए 4 प्रतिशत कर दिया है।