देश

आकर्षण का केंद्र बना रोपवे, लोग झील के ऊपर रोमांचक सफर का ले रहे आनंद

पंडोह डैम के पास से माता बगलामुखी मंदिर के बना रोपवे इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हुआ है। बीती 3 दिसंबर को इसका विधिवत शुभारंभ हुआ था जिसके बाद यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग इस रोपवे की राइड का आनंद उठाने यहां पहुंच रहे हैं। इससे क्षेत्र में पर्यटन विस्तार की नई संभावनाएं बढ़ी हैं।

53.89 करोड़ रूपयों की लागत से बना यह 800 मीटर लंबा रोपवे माता बगलामुखी मंदिर को सीधा नेशनल हाईवे के साथ जोड़ता है। इससे पहले माता बगलामुखी मंदिर तक सड़क मार्ग से जाने के लिए 14 किमी का सफर तय करना पड़ता था। 800 मीटर के रोपवे से अब यह दूरी मात्र 4 मिनट में पूरी हो रही है। रोपवे बनने के बाद अब वे बुजुर्ग भी माता के दरबार आ पा रहे हैं जो कभी यहां नहीं पहुंच पाए थे।

मंडी निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग अश्वनी धवन ने बताया कि रोपवे बनने के बाद ही वे पहली बार माता के दरबार में आए हैं क्योंकि अब यहां आना बहुत सी आसान हो गया है। उपेंद्र वैद्य और मनोज ठाकुर ने इसे सरकार की एक अच्छी पहल बताया और ऐसे रोपवे दूसरे धार्मिक और पयर्टक स्थलों पर भी लगाने का सुझाव दिया क्योंकि इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

मोनू और सपना ठाकुर ने बताया कि पंडोह डैम के जलाशय के उपर एक रोमांचक सफर का अपना अलग ही मजा है। रोपवे पर सफर के दौरान हैलिकॉप्टर में सफर करने जैसा महसूस होता है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2