Omicron Update India: देश में 100 के पार ऑमिक्रॉन, उत्तर प्रदेश में सामने आए दो नए केस
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron Update India) अब उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के शाहजहांनपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की नीव रखेंगे।
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron Update India) अब उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के शाहजहांनपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की नीव रखेंगे। इसी बीच शुक्रवार की रात प्रदेश में ऑमिक्रॉन का पहला केस दर्ज हुआ है। शुक्रवार की रात एक पुरुष और एक महिला, जो कि गाजियाबाद में रहते हैं। उन दोनों में ऑमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। दोनों की ही उम्र 60 साल के ऊपर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑमिक्रॉन के दो केस-
गाजियाबाद में मिले ऑमिक्रॉन (Omicron Update Uttar Pradesh) के दोनों की मामलों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन दोनों में ही ऑमिक्रॉन के कोई भी लक्षण अभी तक सामने नहीं आए हैं। दोनों ही 2 दिसंबर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद प्रदेश में अधिकारियों को नए ऑमिक्रॉन मामलों को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है।
देश में ऑमिक्रॉन का आंकड़ा 100 पार-
उत्तर प्रदेश में ऑमिक्रॉन के नए मामले ऐसे समय में सामने आए हैं, जब देश में (Omicron Update India) ओमाइक्रोन की कुल संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है। इस दौरान देश में केंद्र सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने और नए साल के जश्न पर कम भीड़-भाड़ रखने की सलाह दी है।
इन राज्यों में बढ़ रहा है ऑमिक्रॉन-
देश के कई राज्यों में लगातार ऑमिक्रॉन के केस सामने आ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक (Karnatka) में शुक्रवार को फिर से नए ओमाइक्रोन मामले दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमाइक्रोन (Omicron Update Maharashtra) के आठ नए मामले सामने आए। इन ताजा मामलों में से छह पुणे के हैं, जिनकी कुल संख्या 40 हो गई है। ऑमिक्रॉन संक्रमित लोगों में से दो अस्पताल में हैं और छह को घर में अलग रखा गया है। इन मरीजों के करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।
Omicron Update: 11 राज्यों में फैला Omicron, दिल्ली में कुल संख्या हुई 20
गुजरात में ऑमिक्रॉन की स्थिति-
गुजरात में (Omicron Update Gujarat), एक बुजुर्ग दंपति, वडोदरा के एक 75 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 67 वर्षीय पत्नी को 7 दिसंबर को अफ्रीका के जाम्बिया से लौटने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को ऑमिक्रॉन से पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही गुजरात में ऑमिक्रॉन की कुल संख्या 7 तक पहुंच गई है। इसमें से कुल तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
Omicron Update Delhi: एक दिन में दस नए मामले आए सामने, इतने हुए कुल केस
केरल में बढ़ रहे ऑमिक्रॉन के मामले-
केरल ने शुक्रवार को ऑमिक्रॉन (Omicron Update Kerala) के दो ताजा मामले दर्ज किए गए। जिससे कुल केरल में ऑमिक्रॉन से संक्रमित कुल लोगों की संख्या सात हो गई है। यूएई से कोच्चि पहुंचे एक बुजुर्ग दंपति में ऑमिक्रॉन पाया गया है।