देश

8.87 करोड़ रुपए के गबन मामले में इंजीनियर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के रामानुजगंज में शासकीय राशि गबन करने वाले एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 8.87 करोड़ रुपए की शासकीय राशि को गबन किया था. थाना में मामला पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

हालांकि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, 17 मार्च 2023 में प्रार्थी एन.सी. सिंह, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग ने रामानुजगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जल संसाधन विभाग के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी और प्रभारी कार्यपालन संजय कुमार ग्रायकर और अन्य ने भू अर्जन की राशि को व्यक्तिगत खातों में गैर नियमावली और अनियमित तरीके से राशि का समायोजन किया गया है.

शिकायत पत्र में राशि को निजी व्यक्ति के खातों में कुल शासकीय रकम 8,87,54,524 करोड़ रुपये को फर्जी तरीके से अंतरित कर गबन किया गया है. प्रार्थी एन.सी. सिंह, कार्यपालन अभियंता के प्रस्तुत आवेदन पत्र की प्राथमिक जांच के बाद मामले में रामानुजगंज थाना में धारा 420 समेत अन्य धाराओं के तहत अराध पंजीबद्ध किया गया, जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय कुमार ग्रायकर ने अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खातों मे गैर वित्तीय तरीके से समायोजन किया था.

पुलिस ने मामले में फरार आरोपी संजय को रायगढ़ से हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी संजय ग्रायकर ने अपराध कबूल किया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2